Cooperative Societies Protest Against New Service Rules in Uttarakhand सहकारिता कर्मियों ने नई सेवा नियमावली का विरोध किया, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsCooperative Societies Protest Against New Service Rules in Uttarakhand

सहकारिता कर्मियों ने नई सेवा नियमावली का विरोध किया

साधन सहकारी समितियों के सचिव और कर्मचारियों ने नई सेवा नियमावली का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह नियमावली समिति के अधिकारों का हनन करती है, जिससे किसानों और कर्मचारियों को नुकसान होगा। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 22 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
सहकारिता कर्मियों ने नई सेवा नियमावली का विरोध किया

साधन सहकारी समितियों के सचिव और कर्मचारियों ने नई सेवा नियमावली का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सेवा नियमावली से समिति संचालक मंडल को सहकारी समिति अधिनियम 2003 नियमावली 2004 तथा समितियों की आदर्श उपलब्धियों में अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। जिससे किसानों व कर्मचारियों का अहित होगा। उन्होंने नियमावली को रद्द करने की मांग की है। मंगलवार को साघन सहकारी समितियों के सचिव व कर्मचारी कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां सभी कर्मचारियों ने नई सेवा नियमावली पर विरोध जताया और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निबंधक समितियों के लोकतांत्रिक स्वरूप की हत्या कर रहे हैं। सहकारी समितियां एक स्वायत्तशासी संस्था है, जो अपने संसाधनों से अपने कृषक सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति प्रदेश सरकार की नीति के अनुरूप कर रही है। प्रदेश की निबंधक सहकारी समितियां इस स्वरूप में परिवर्तन चाहती है, तो पहले कृषक सदस्यों का धन वापस करने की कार्रवाई की जानी चाहिए। बाबजूद इसके दो फीसदी केंद्रीय समिति को कारोबार के लाभ का देने की तैयारी समितियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सचिव मंगला सिंह राणा, हरि प्रसाद भट्ट, शिव नारायण अवस्थी, सुखदेव नौटियाल, नवीन, रवींद्र सिंह विद्याना, राम बालक मिश्रा, भरत सिंह राणा सहित साघन समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।