जीजीआईसी बड़कोट में पीटीए अध्यक्ष बने गैरोला
राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अस दौरान गीताराम गैरोला को अध्यक्ष बनाया गया तथा प्रिय

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। गीताराम गैरोला को अध्यक्ष बनाया गया तथा प्रियंका रावत को सह सचिव, सतीश भूषण को कोषाध्यक्ष तथा सोनीबाला को अभिभावक सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी के गठन के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं रेखा पुरी, रेनू रावत, हिमानी पूरी, संगीता राही, आशा लखेडा, संगीता, शिखा तोमर, पारूल नेगी, सोनी, दीपा रानी, विजय लक्ष्मी व आरती सैनी उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्या शोभना थापा ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पीटीए का सक्रिय सहयोग विद्यालय के शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नई कार्यकारिणी विद्यालय के विकास में सकारात्मक योगदान देगी। पीटीए अध्यक्ष गीताराम गैरोला ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समन्वय को मजबूत करने का संकल्प लिया और विद्यालय की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।