चिन्यालीसौड़ के क्यारी में ध्याणियों को सम्मानित किया
विकासखंड चिन्यालीसौड़ की ग्राम पंचायत क्यारी दशगी में ध्याणी सम्मान समारोह पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इसमें ध्याणियों को स्मृति चिन्ह और दक्षिणा देकर सम्मानित किया...

विकासखंड चिन्यालीसौड़ की ग्राम पंचायत क्यारी दशगी में ध्याणी सम्मान समारोह पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर ध्याणियों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र तथा दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों और ध्याणियों ने पारंपरिक वेशभूषा में देव डोलियों को कंधों पर उठाकर नचाया और सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। इस भव्य आयोजन में ईष्ट देव नागराजा तथा विश्वाराणा, नगलीनाग देवताओं की देव डोलियां विधिवत विराजमान रहीं। समारोह में निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र रांगड़, चिरंजीव अवस्थी, हिकमत सिंह असवाल, कुल पुरोहित कुशलानंद नौटियाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।