Angry Fair Price Shop Vendors Demand Pending Payments Amid COVID-19 Challenges सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नहीं मिला कोरोना काल का लाभांश, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAngry Fair Price Shop Vendors Demand Pending Payments Amid COVID-19 Challenges

सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नहीं मिला कोरोना काल का लाभांश

कोरोना काल के दौरान भाड़ा और लाभांश न मिलने से जौनसार बावर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें लंबित भुगतान नहीं मिलता, वे राशन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 15 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नहीं मिला कोरोना काल का लाभांश

कोरोना काल के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-2022 का भाड़ा और लाभांश का भुगतान न होने से नाराज जौनसार बावर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लाभांश न मिलने तक राशन न उठाने की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लिखा है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल राशन का वितरण किया। लेकिन आज तक उन्हें लाभांश व भाड़ा नही मिला है। इस सम्बंध में वह कई बार अधिकारियों से लेकर शासन तक आवाज उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।

जिससे विक्रेता निराश हैं। उन्होंने कहा की जब तक उन्हें लंबित भाड़ा और लाभांश का भुगतान नहीं हो जाता है तब तक कोई भी डीलर गोदाम से खाद्यान्न नहीं उठाएगा। संघ के लोगों का कहना है कि बीते तीन-चार वर्षों से पूर्ति विभाग उन्हें सिर्फ झूठे आश्वासन देकर टाल रहा है। परेशान होकर उन्होंने अब आर पार की लड़ाई का निर्णय लिया है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे न्यायालय की शरण लेने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालो में गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष धूम सिंह चौहान, राजेश्वर वर्मा, राहुल चांदना, खुशीराम जोशी, राजेंद्र जोशी, जयपाल सिंह, मुन्ना सिंह, केदार सिंह, राजेश जोशी, अमर सिंह, कुंवर सिंह, चमन सिंह, चंदन सिंह चौहान, प्यारे राम, तोमर राम सिंह, मोहन सिंह समेत अन्य सस्ता गल्ला विक्रेता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।