कैंसर जागरूकता ही बीमारी का सबसे पहला बचाव : डॉ. गर्ग
- शिक्षा विभाग ने गठित की है दो सदस्यीय जांच समिमि, समिति जांच कर सीईओ सौंपेगी जांच
श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज उदियाबाग-विकासनगर में शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सकों ने 1121 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही कैंसर को लेकर जागरूक किया। खासकर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण, उपचार की जानकारी दी गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता बेहद जरूरी है। कैंसर से डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने देश के कई राज्यों सहित उत्तराखण्ड को रेखांकित करते हुए कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि कैंसर जागरूकता ही कैंसर से सबसे पहला बचाव है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण पेश किए जिसमें कैंसर जागरूकता होने पर कई मरीजों को कैंसर की प्रथम स्टेज पर ही पता चलने पर मरीज की जान बचाई गई। कहा कि अपने आस पास इस बात की जानकारी दें कि यदि किसी भी व्यक्ति में कैंसर का कोई लक्षण दिखाई दे तो वह कैंसर विशेषज्ञ से तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें। उन्होंने कैंसर के लक्षण, उपचार, आधुनिक तकनीकों एवम् रोकथाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि देश की स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में सुधार आया है। अब गरीब परिवार को भी अच्छी शिक्षा और गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया, रंजना बिंजोला, सिमरन अग्रवाल, प्रभात भंडारी, डॉ. यशपाल सिंह, डॉ. मयंक अग्रवाल, पूजा कौर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।