जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की दुर्गा अध्यक्ष और बीरबल मंत्री बने
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ विकासनगर का एक दिवसीय अधिवेशन अधिवेशन के दूसरे सत्र में ब्लॉक

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की विकासनगर का एक दिवसीय अधिवेशन शनिवार को राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल हरबर्टपुर में संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी आयोजित की गई, जबकि दूसरे सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया, जिसमें दुर्गा चौहान लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। प्रथम सत्र में अधिवेशन को संबोधित करते हुए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का मूल दायित्व शिक्षण है, लेकिन शिक्षकों को शिक्षण से अलग कार्यों में लगाया जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण ही कराया जाना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत सोलंकी ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण का समावेशी माहौल बनाना शिक्षकों दायित्व है, लेकिन संसाधन मुहैया कराना विभाग का काम है। शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं, विभाग को भी अपने दायित्व समय पर निभाने चाहिए।
दूसरे सत्र में पर्यवेक्षक पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार और जयदीप असवाल की देखरेख में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक ब्लॉक कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ। शाम चार बजे से मतगणना शुरू की गई और पांच बजे परिणाम घोषित किए गए। कार्यकारिणी चुनाव में बीरबल कश्यप ब्लॉक मंत्री, एमएम हयात उपाध्यक्ष, दीपा सेमवाल संयुक्त मंत्री और सुशील कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। शाम छह बजे सभी विजेता पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान संतोष नौटियाल, राम नारायण रतूड़ी, सुशीला राणा, सुनीता पुरोहित, राजकुमारी रावत, जितेंद्र सिंह तोमर, नरेंद्र सिंह नेगी, संतराम जिनाटा, चौधरी हुकम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।