पुलिस ने देखी धार्मिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनसान धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि में उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर समय समय पर सुरक्षा...
Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 28 Jan 2021 05:20 PM

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनसान धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सुरक्षा संबंधित जांच की। एसओ सहसपुर नरेंद्र गहलावत ने मय फोर्स विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पुजारियों, ग्रंथियों और मौलवियों से सुरक्षा से संबंधित चर्चा की। चर्चा के दौरान अधिक सक्रियता बरतने की सलाह दी गयी है। कहा कि धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी जनहित और कानून के हित में सही रहेगा। उन्होंने कहा कि यह रूटीन कार्य के तहत सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।