Ankush Raja Shilpi Raj Bhojpuri Song Kahe k sutwale Saiyaan अंकुश राजा संग काहे के सुतवलS सईया में शिल्पी राज का चला जादू
Hindi Newsवीडियो गैलरीभोजपुरीअंकुश राजा संग काहे के सुतवलS सईया में शिल्पी राज का चला जादू

अंकुश राजा संग काहे के सुतवलS सईया में शिल्पी राज का चला जादू

Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 26 May 2022 10:56 PM

26 मई को भोजपुरी सॉन्ग काहे के सुतवलS सईया रिलीज हुआ और कुछ ही देर में एक मिलियन के करीब पहुंच गया है। इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है जबकि गाने के बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं। बता दें कि इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं जबकि वीडियो डायरेक्टर का क्रेडिट रवि पंडित को जाता है। बता दें कि इस गाने को भी शिल्पी राज के बाकी गानों की तरह हिट कहा जा रहा है।