Sumit Singh Chandravanshi and Shilpi Raj Bhojpuri Song Mukhiya ji ki Chhat par सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज का आर्केस्ट्रा सॉन्ग मुखिया जी के छत पर
Hindi Newsवीडियो गैलरीभोजपुरीसुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज का आर्केस्ट्रा सॉन्ग मुखिया जी के छत पर

सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज का आर्केस्ट्रा सॉन्ग मुखिया जी के छत पर

Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान, न्यू दिल्लीMon, 6 June 2022 10:52 PM

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता प्रेम राय अपने होम प्रोडक्शन हाउस से फिल्मों के निर्माण के साथ साथ अपनी म्यूजिक कंपनी से एक से बढ़कर बेहतरीन गाने भी लेकर आ रहे हैं. उनकी म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज का गाया हुआ आर्केस्ट्रा प्रोग्राम सॉन्ग &#34मुखिया जी के छत पर&#34 रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में सिंगर एक्टर सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने शानदार डांस के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है साथ ही एक्ट्रेस कोमल सिंह ने भी अपने डांस मूमेंट और कातिल अदाओं का जादू चलाया है. गाने का बोल जबरदस्त और लाजवाब है. वीडियो में दिखाया गया है कि आर्केस्ट्रा स्टेज प्रोग्राम में एक्ट्रेस कोमल सिंह जोरदार ठुमका लगा रही है और उसी बीच स्टेज पर गाना गाते हुए सुमित सिंह चन्द्रवंशी पहुंचकर मस्ती करने लगते हैं. यह गाना काफी कमाल का बना हुआ है. श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि. प्रस्तुत बॉस म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज हुआ भोजपुरी गाना &#34मुखिया जी के छत पर&#34 के निर्माता प्रेम राय हैं. इस गाने के सिंगर सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज...