प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान एक नाविक की सक्सेस स्टोरी की खूब चर्चाएं हुईं. योगी ने खुद सदन में पिंटू महरा नाम के नाविक की तारीफ की थी. जिन्होंने महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ कमाए. सीएम योगी ने बताया था कि कैसे इस परिवार ने महाकुंभ में 130 नावों के जरिए करीब पिंटू महरा के परिवार ने इतने रूपए कमाए.