जमकर बवाल स्मोक ग्रेनेड, आंसू गैस के गोले फेंकने के बाद धुआं-धुआं हुआ ये इलाका कुछ और नहीं बल्कि संसद है और संसद के अंदर धुआं किसी उत्पाती व्यक्ति, संदिग्ध अथवा किसी आतंकी ने नहीं किया है... बल्कि ये विपक्षी सांसदों ने किया है. रिपोर्ट विस्तार से