Yemen Houthi America War के बीच Red Sea में USA ने गलती से Israel से जुड़े Ship को बनाया निशाना? लाल सागर में इस वक्त तनाव बेहद ज्यादा बढ़ चुका है.हाल ही में अमेरिका ने यमन के सना में भीषण बमबारी की है, हवाई हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. इधर खबर है कि अमेरिका बड़ा ब्लंडर कर बैठा है.