Chile Man Finds Father Passbook In Waste Becomes Millionaire Overnight कचरे में मिली पिता की दशकों पुरानी पासबुक, फिर जो हुआ वो सपने से नहीं कम; रातों-रात बदली जिंदगी, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Chile Man Finds Father Passbook In Waste Becomes Millionaire Overnight

कचरे में मिली पिता की दशकों पुरानी पासबुक, फिर जो हुआ वो सपने से नहीं कम; रातों-रात बदली जिंदगी

  • साउथ अमेरिका के चिली के एक शख्स की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। शख्स की किस्मत ने एक दिन अचानक ऐसी पलटी मारी जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
कचरे में मिली पिता की दशकों पुरानी पासबुक, फिर जो हुआ वो सपने से नहीं कम; रातों-रात बदली जिंदगी

आपने अक्सर यह कहावत सुनी ही होगी कि एक कागज का टुकड़ा आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता। लेकिन क्या हो जब यह कहावत सच साबित हो जाए? साउथ अमेरिका के चिली के एक शख्स की कहानी सुनकर शायद आपको यकीन ना हो। यह कहानी है हिनोजोसा की। हम अक्सर यह सोचते रहते हैं कि काश ऐसा हो जब हमें पता लगे कि हमारे पुरखों ने हमारे लिए अथाह संपत्ति छोड़ रखी हो और एक दिन वह सारा का सारा हमें मिल जाए और हम अमीर बन जाए। ऐसा ही कुछ हिनोजोसा के साथ हुआ। एक दिन कचरे के ढेर से निकले एक कागज के टुकड़े ने हिनोजोसा को करोड़पति बना दिया।

चिली के रहने वाले एक्सीक्विएल हिनोजोसा ने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने पिता की मौत के 10 साल बाद उसे इस तरह का आशीर्वाद मिलेगा। कुछ दिनों पहले घर में सफाई करते समय हिनोजोसा को 62 साल पुरानी एक पासबुक मिली। पासबुक से जुड़ा बैंक बहुत समय पहले ही बंद हो चुका था। हिनोजोसा के पिता ने 1960-70 के दशक में घर खरीदने के लिए बैंक में करीब 1.4 लाख रुपए जमा किए थे। हालांकि वे इस घर को कभी बनवा नहीं पाए और उनकी मृत्यु हो गई। परिवार के किसी सदस्य को इस पैसे के बारे में जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़ें:चीन में सामान क्यों बनवाती हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां? ऐपल CEO का ये वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:करीना ने दुबई में 'छम्मक छल्लो' पर लगाए ठुमके, वीडियो पर आए फैंस के ऐसे कमेंट
ये भी पढ़ें:VIDEO: सपा नेता ने किया स्टंट, 50 फीट ऊंचे यूनीपोल होर्डिंग पर चढ़कर चलाई साइकिल

शुरू में हिनोजोसा को लगा कि इस पासबुक से उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि तभी उनकी नजर पासबुक पर लिखे शब्दों पर पड़ी, ‘स्टेट गारंटी'। इसका मतलब था कि अगर बैंक डूब भी गया तो सरकार पैसे लौटा देगी। हालांकि उन्होंने जब उन्होंने पैसे मांगे तो सरकार ने इनकार कर दिया। इसके बाद हिनोजोसा ने कानूनी लड़ाई लड़ी। आखिरकार अदालत ने सरकार को ब्याज सहित हिनोजोसा को पैसे लौटाने का आदेश दिया। आदेश के बाद हिनोजोसा को सरकार से करीब 1.2 मिलियन डॉलर यानी 10,27,79,580 रुपये मिले और वह रातोंरात करोड़पति बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।