Viral Video: This arrangement to save the house from thieves video viral on social media watch video Viral Video: चोरों से बचने के लिए महिला ने किया ये इंतजाम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral Video: This arrangement to save the house from thieves video viral on social media watch video

Viral Video: चोरों से बचने के लिए महिला ने किया ये इंतजाम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घर को चोरों से सुरक्षित करने के लिए लोग क्या-क्या इंतजाम नहीं करते, लेकिन अमेरिका के Porterville की रहने वाली कैटी कैमरेना के इस इंतजाम को देख सोशल मीडिया के लोग इम्पैस हो रहे हैं। इस पूरी घटना का...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 2 March 2020 11:59 AM
share Share
Follow Us on
 Viral Video: चोरों  से बचने के लिए महिला ने किया ये इंतजाम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घर को चोरों से सुरक्षित करने के लिए लोग क्या-क्या इंतजाम नहीं करते, लेकिन अमेरिका के Porterville की रहने वाली कैटी कैमरेना के इस इंतजाम को देख सोशल मीडिया के लोग इम्पैस हो रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल साउथ कैलीफॉर्निया के रहने वाले कैटी कैमरेना का चोरों को रोके रखने के इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों को पसंद आ रहा है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, 'कैसे उन्होंने चोरी के प्रयास को रोका'।

कैमरेना गुरुवार को यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उनके पड़ोस में बाहर खड़े वाहनों में से पुर्जे चोरी होने की खबर आ रही थी। इसके लिए उन्होंने खुध ही चोरों से बचने का फैसला किया और इस तरीके से चोरों को चोरी करने से रोका।  उन्होंने अपने घर के सिक्योरिटी कैमरे की फुटैज भी शेयर की है जिसमें एक एक चोर, जिसका चेहरा कवर है, साइकिल पर सवार होकर आ रहा है। हालांकि जैसे ही वो ट्रक के पास जाता है, उसका सामना पानी के पावरफुल जैट से होता है, और उसे उलटे पांव पीछे जाना पड़ जाता है।

कैमरेना के इस आइडिए की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। कोई इसे नई क्रांति कह रहा है तो कोई इसे पूछ रहा है इसे कहां से मंगाया। इस वीडियो को अब तक 68K लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं 20K लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।