Viral Video: with the help of JCB women get off the truck watch this viral video Viral Video: ट्रक से उतरने के लिए जेसीबी पर सहारा, देखें ये वायरल वीडियो, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral Video: with the help of JCB women get off the truck watch this viral video

Viral Video: ट्रक से उतरने के लिए जेसीबी पर सहारा, देखें ये वायरल वीडियो

भारतीयों को यूं ही जुगाड़ू नहीं कहा जाता। उनके जुगाड़ के तरीके अक्सर हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गुजरात से सामने आया है। जिसे देख लोग अब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और भारतीयों को पक्का जुगाड़ू...

Anuradha Pandey एजेंसी, गांधीनगर।Thu, 27 Feb 2020 09:31 AM
share Share
Follow Us on
Viral Video: ट्रक से उतरने के लिए जेसीबी पर सहारा, देखें ये वायरल वीडियो

भारतीयों को यूं ही जुगाड़ू नहीं कहा जाता। उनके जुगाड़ के तरीके अक्सर हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गुजरात से सामने आया है। जिसे देख लोग अब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और भारतीयों को पक्का जुगाड़ू बता रहे हैं। देखें वीडियो: 

दरअसल, वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं एक ट्रक में खड़ी नजर आती हैं। ट्रक और जमीन के बीच काफी गैप है, तभी पास खड़ी जेसीबी मशीन आगे बढ़ती है और साड़ी पहने हुईं महिलाएं उस पर चढ़ जाती हैं। इसके बाद जेसीबी उन्हें जमीन पर उतारती है। इसके बाद बाकी महिलाओं को भी नीचे उतारती है।

अरुनिशा नामक एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि हम जुगाड़ियों का देश हैं। अभिषेक ने लिखा कि जेसीबी बनाने वाले ने भी कभी ऐसे बचाव अभियान के बारे में नहीं सोचा होगा। अन्य ने लिखा कि जेसीबी अपनी जॉब प्रोफाइल से अलग काम कर रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।