Bhimtal Municipality Delegation Submits Seven Demands to Nainital ADM सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBhimtal Municipality Delegation Submits Seven Demands to Nainital ADM

सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने नैनीताल अपर जिलाधिकारी विवेक राय को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें पार्किंग निर्माण, डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, सीवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 28 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

भीमताल। नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा की अध्यक्षता में सोमवार को एक शिष्टमंडल ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर नैनीताल अपर जिलाधिकारी विवेक राय को ज्ञापन सौंपा। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज के पास पार्किंग निर्माण, विकास भवन में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति और मंच निर्माण, साकेत कॉलोनी में सीवर लाइन, क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण, नगर पालिका की त्रैमासिक बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति, सप्ताह में एक दिन जिला आपूर्ति निरीक्षक की भवन में ड्यूटी लगाने और भीमताल से नौकुचियाताल मोटर मार्ग पर टाइल लगाने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सभासद राम पाल गंगोला, प्रकाश चंदोला, हेमा दुमका, डीके डालाकोटी, सतीश कुमार टम्टा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।