Survey for Temporary Bus Station Initiated Amid Redevelopment of Civil Lines and Zero Road Bus Stops अस्थायी बस अड्डे के लिए रोडवेज और राजस्व की टीम ने शुरू किया सर्वे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSurvey for Temporary Bus Station Initiated Amid Redevelopment of Civil Lines and Zero Road Bus Stops

अस्थायी बस अड्डे के लिए रोडवेज और राजस्व की टीम ने शुरू किया सर्वे

Prayagraj News - सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों के पुनर्विकास के लिए अस्थायी बस अड्डे के लिए सर्वे शुरू हो गया है। लेखपाल और रोडवेज अधिकारियों की टीम ने वैकल्पिक स्थलों का निरीक्षण किया। 850 बसों का संचालन सिविल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
अस्थायी बस अड्डे के लिए रोडवेज और राजस्व की टीम ने शुरू किया सर्वे

सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों के पुनर्विकास के मद्देनजर अस्थायी बस अड्डे के लिए रोडवेज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने स्थल का सर्वे शुरू कर दिया है। सोमवार को लेखपाल, कानूनगो और रोडवेज अधिकारियों की टीम ने प्रस्तावित वैकल्पिक स्थलों का निरीक्षण किया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अस्थायी अड्डों से बसों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। सिविल लाइंस बस स्टेशन से करीब 850 बसों का संचालन होता है। सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे का पुनर्विकास कार्य डेढ़ से दो वर्षों तक चलेगा। इस दौरान बस संचालन के लिए परिवहन निगम ने विद्यावाहिनी स्कूल ग्राउंड, केपी कॉलेज ग्राउंड, प्रिंटिंग कॉलेज (तेलियरगंज), नेहरू पार्क और लीडर रोड बस स्टेशन को वैकल्पिक स्थल के रूप में प्रस्तावित किया है। लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट, रीवा, मिर्जापुर और वाराणसी मार्ग की बसों के लिए विद्यावाहिनी स्कूल और केपी कॉलेज ग्राउंड को उपयुक्त माना जा रहा है, जबकि कानपुर और कौशाम्बी मार्ग के लिए लीडर रोड और नेहरू पार्क स्थल का प्रस्ताव है। एआरएम सिविल लाइंस जयकरन ने बताया कि राजस्व की टीम के साथ केपी कॉलेज मैदान, लीडर रोड, नेहरू पार्क समेत अन्य जगहों का सर्वे किया गया। सर्वे पूरा होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।