Woman sues Versace apartment developers crores for missing a bathtub घर में नहीं था बाथटब, महिला ने बिल्डर कंपनी पर ठोंक दिया इतने करोड़ का जुर्माना, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Woman sues Versace apartment developers crores for missing a bathtub

घर में नहीं था बाथटब, महिला ने बिल्डर कंपनी पर ठोंक दिया इतने करोड़ का जुर्माना

  • ब्रिटेन की एक महिला ने यहां की लक्जरी अपार्टमेंट डेवलपर्स पर करोड़ों का जुर्माना लगाया है। इसके पीछे की वजह जान कर आप भी दंग रह जाएंगे। कथित तौर पर आलीशान घर के एक बाथरूम में बाथटब नहीं था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
घर में नहीं था बाथटब, महिला ने बिल्डर कंपनी पर ठोंक दिया इतने करोड़ का जुर्माना

सोशल मीडिया के जरिए कई बार हैरान करने वाली खबरें सामने आती रहती हैं। इस बार ब्रिटेन से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां लंदन की एक अकाउंटेंट, मी सुक पार्क ने एक बाथटब कम होने की वजह से उसे बनाने वाली कंपनी पर करोड़ों रुपए का जुर्माना ठोंक दिया है। 1.5 मिलियन पाउंड यानी लगभग 16.6 करोड़ की इस फ्लैट को लक्जरी ब्रांड वर्साचे द्वारा डिजाइन किया गया था। पार्क ने अपार्टमेंट के डेवलपर्स पर मुकदमा दायर किया है और जिसमें दावा किया है कि कंपनी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है।

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्क ने नाइन एल्म्स नाम की जगह पर 50-मंजिला आयकॉन लंदन वन टॉवर में दो बेडरूम वाला एक अपार्टमेंट खरीदा था। कथित तौर पर उसने अपार्टमेंट और पार्किंग स्पेस के लिए 4 करोड़ का डिपॉजिट भी जमा किया था। पार्क अपने रिटायरमेंट तक इसी फ्लैट में रहना चाहती थी। इस घर को खरीदने के लिए 2019 में उसने अपना पुराना घर भी बेच दिया था। उनके मुताबिक कंपनी ने अपार्टमेंट को 2020 में पूरा करने के वादा किया था लेकिन निर्माण में देरी की वजह से उन्हें 2022 तक अपार्टमेंट हैंडओवर नहीं किया गया।

7 करोड़ का हर्जाना मांगा

महिला के दावों के मुताबिक अपार्टमेंट का बेडरूम अपेक्षा से छोटा था और दो बाथरूमों में से एक में बाथटब गायब था। इसके बाद महिला ने मुकदमा दायर करने का फैसला लिया। महिला ने मामले को सेंट्रल लंदन काउंटी कोर्ट में ले जाते हुए करीब 7.7 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की है। उसने कंपनी पर मुकदमा भी दायर किया है। वहीं कंपनी ने पार्क पर आरोप लगाते हुए मुकदमे का विरोध किया है। डेवलपर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रूपर्ट कोहेन ने तर्क दिया कि ब्रोशर में केवल सांकेतिक अपार्टमेंट दिखाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।