Rain Alert: उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी
Rain Alert, Weather Update: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई अन्य इलाकों में बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश में 18-20 मई, असम, मेघालय में 18-24 मई, त्रिपुरा, नगालैंड में 18 मई के बीच भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

Rain Alert, Weather Update 18 May: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन के समय बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि, इस बीच कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर भारी बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी तटीय इलाकों जैसे कर्नाटक, गोवा, कोंकण और केरल में 18-24 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच से छह दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बरसात और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, जम्मू कश्मीर में 18 मई, पश्चिमी राजस्थान में 18-22 मई के बीच हीटवेव जारी रहने वाली है।
पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 18-20 मई, असम, मेघालय में 18-24 मई, त्रिपुरा, नगालैंड में 18 मई, असम, मेघालय में 18-20 मई के बीच भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 18-20 मई, केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 18-24 मई, लक्षद्वीप में 19 मई, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 20-22 मई, रायलसीमा में 18-20 मई, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 18-21 मई को भारी बारिश का अलर्ट है। तटीय कर्नाटक में 20 मई को बहुत भारी बारिश होने वाली है।
इसके अलावा,पश्चिमी भारत के राज्यों की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र में 18-23 मई, कोंकण, गोवा में 18-24 मई, कोंकण में 20-22 मई, मध्य महाराष्ट्र में 22-22 मई को भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी और मध्य भारत को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 18 मई, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 20 मई, बिहार में 18-20 मई, झारखंड, विदर्भ में 18 और 19 मई, छत्तीसगढ़ में 20-22 मई के दौरान बारिश, तेज हवाओं का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 18-24 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, आंधी तूफान, बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 19, उत्तराखंड में 19, 20 मई को ओले गिरने वाले हैं। उत्तराखंड में 23 और 24 मई को भारी बारिश का अनुमान है। पंजाब में 18 मई को धूलभरी आंधी चलेगी। पश्चिमी राजस्थान में 18, 19 मई को तेज आंधी चल सकती है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।