Water Crisis Due to Low Pressure in Residential Colonies of Pahchuwadoon विकासनगर के कई क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsWater Crisis Due to Low Pressure in Residential Colonies of Pahchuwadoon

विकासनगर के कई क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट

लो प्रेशर के कारण पछुवादून की कई आवासीय कालोनियों में बीते 15 दिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से हा

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
विकासनगर के कई क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट

लो प्रेशर के कारण पछुवादून की कई आवासीय कॉलोनियों में बीते 15 दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। लोग कई किलोमीटर दूर जाकर पेयजल की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। विकासनगर के रसूलपुर, लक्ष्मणपुर, दिनकर विहार, बाबूगढ़, विद्यापीठ मार्ग के लोगों को पेयजल संकट से दो-चार होना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में लो प्रेशर की भी दिक्कत बनी हुई है। यही नहीं क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई से जगह-जगह पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पेयजल का संकट और गहरा गया है।

लोगों ने इस समस्या के बारे में जल संस्थान और सीवर लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका। पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों का कहना है कि पेयजल लाइन के शुरुआत वाले घरों में ही कुछ देर तक पानी आता है, जबकि बाकी घरों के नलों तक पानी पहुंचता ही नहीं है। स्थानीय निवासी अंकुर नेगी, रमन ठाकुर, राकेश शर्मा, मोहित नेगी, मनोज नेगी, सरिता कंडारी, नवीन जोशी ने बताया कि अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है, बावजूद इसके वे ध्यान नहीं दे रहे। जलकल अभियंता जयपाल चौहान का कहना है कि जहां भी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलती है वहां लाइन की मरम्मत कर दी जाती है। कई जगहों पर प्लास्टिक के पाइप से की पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।