चौराहे पर सड़क की पटरियों पर ठेले वालों और कुछ दुकानदारों का कब्जा
Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर सड़क की

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर सड़क की पटरियों पर ठेले वालों तथा कुछ दुकानदारों का अवैध कब्जा है। जिससे लोगों को बाइक तक खड़ी करने में काफी दिक्कत झेलना पड़ता है। आए दिन लोगों को जाम की समस्या झेलना पड़ रहा है। आवागमन में दिक्कत ना हो इसके लिए चौराहे पर होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन उनकी बातों को लोग अनसुना कर देते हैं और जबरन सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को दिक्कत झेलना पड़ रहा है। नाथनगर -बस्ती मार्ग पर महुली कस्बा पड़ता है ।
महुली में बस स्टैंड तिराहा व दक्षिण चौराहा अतिक्रमण की चपेट में है। सड़क की पटरियों पर कब्जा हर कोई देख रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी रोजाना अवैध कब्जा तथा जाम की समस्या से रूबरू होते हैं। बावजूद इसके समस्या का समाधान करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे महुली में जाम की समस्या विकराल रूप ले रही है। उधर दक्षिण चौराहा होते हुए धनघटा तक जाने वाली सड़क पर हनुमान गढ़ी मंदिर तथा दुर्गा मंदिर के निकट और पहाड़ी की दुकान के सामने प्रतिदिन शाम को लम्बा जाम लग जाता है। क्योंकि पटरी पर अवैध कब्जा होने से लोग अपना वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं, क्योंकि कोई टोकने वाला नहीं होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।