सावधान! बंगाल में खराब होने वाला है मौसम, होगी झमाझम बारिश, आंधी का भी अलर्ट
- आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को तेज आंधी और बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी होने की आशंका जताई गई है।
बारिश के आसार
शुक्रवार को झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्दवान, हुगली और हावड़ा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार काफी तेज हो सकती है।
शनिवार को कैसा रहेगा मौसम
शनिवार को नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व बर्दवान और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भी आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
तापमान में भी होगी गिरावट
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इस बदलाव से गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।