rajasthani gutte ki sabji रेसिपी : दही के गट्टे लंच में लगेंगे लाजवाब, Recipe Hindi News - Hindustan

रेसिपी : दही के गट्टे लंच में लगेंगे लाजवाब

 सामग्री गट्टे के लिए बेसन- 2 कप तेल- 2 चम्मच नमक- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच सौंफ- 1 चम्मच बेकिंग सोडा- चुटकी भर   ग्रेवी के लिए तेल- 4 चम्मच सूखी...

हिन्दुस्तान फीचर टीम नई दिल्लीSun, 15 April 2018 01:04 PM
share Share
Follow Us on
रेसिपी : दही के गट्टे लंच में लगेंगे लाजवाब

 सामग्री

  • गट्टे के लिए
  • बेसन- 2 कप
  • तेल- 2 चम्मच
  • नमक- 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
  • सौंफ- 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा- चुटकी भर

 

ग्रेवी के लिए

  • तेल- 4 चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च- 4
  • कटा हुआ प्याज- 1 1/2 कप
  • कटी हरी मिर्च- 1
  • दही- 1 1/2 कप
  • धनिया पाउडर- 3 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- 2 चम्मच
  • मैदा- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • नीबू का रस- 2 चम्मच
  • धनिया पत्ती- गार्निशिंग के लिए

विधि

बेसन को छान लें और उसमें तेल, नमक, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं। कम मात्रा में पानी डालकर बेसन को मुलायम गूंद लें। बेसन से छोटे-छोटे सिलेंडर के आकार की लोई बना लें। चार कप पानी को एक पैन में उबाल लें। जब पानी पूरी तरह से उबलने लगे तो बेसन की लोई को उबलते पानी में डाल दें और बारह से पंद्रह मिनट तक पकाएं। पानी से निकालें और कुछ मिनट के लिए ठंडा होने दें। इस पानी को फेंके नहीं। बेसन की लोई को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। ग्रेवी बनाने के लिए पैन में तेल गर्म करें और उसमें लाल मिर्च डालें और कुछ सेकेंड फ्राई करें। प्याज और हरी मिर्च डालें और प्याज के सुनहरा होने तक भूनें। दही में धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और मैदा डालकर मिलाएं। इस दही को पैन में डाल दें। लगातार चलाते हुए तेल के अलग होने तक पकाएं। गट्टे को जिस पानी में उबाला था, उसे भी पैन में डाल दें। जब ग्रेवी उबलने लगे तो उसमें गट्टे डाल दें। नमक और नीबू का रस डालकर मिलाएं। जरूरत हो तो थोड़ा-सा पानी और डाल दें। धीमी आंच पर दस से बारह मिनट तक पकाएं। धनिया पत्ती से सजा कर रोटी या चावल के साथ पेश करें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।