Feng Shui: Bring these things home to remove negative energy FengShui Upay Feng Shui: नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए घर लाएं ये चीजें, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Feng Shui: Bring these things home to remove negative energy FengShui Upay

Feng Shui: नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए घर लाएं ये चीजें

  • Feng Shui: फेंगशुई शास्त्र में ऐसे कई लकी आइटम्स बताए गए हैं, जिन्हें घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। जानें, फेंग शुई विद्या के अनुसार, पॉजिटिव एनर्जी का संचार बढ़ाने के लिए घर में क्या रखना चाहिए-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
Feng Shui: नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए घर लाएं ये चीजें

Feng Shui: घर की एनर्जी का प्रभाव जीवन पर भी पड़ता है। पॉजिटिव एनर्जी का संचार होते रहना बेहद जरूरी है। फेंग शुई शास्त्र में ऐसे कई लकी आइटम्स बताए गए हैं, जिन्हें घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। आइए फेंग शुई विद्या के अनुसार, जानते हैं कि पॉजिटिव एनर्जी का संचार बढ़ाने के लिए घर में क्या रखना चाहिए-

फेंगशुई: नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए घर लाएं ये चीजें

चीनी सिक्के- फेंग शुई विद्या में चीनी सिक्कों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग या लाल धागे में इन सिक्कों को लपेटकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:फेंगशुई: घर की नेगेटिव एनर्जी कम करने के लिए लगाएं ये पौधे
ये भी पढ़ें:फेंगशुई: ऑफिस की डेस्क पर रखें ये चीजें, बढ़ेगा गुड लक

चीनी ड्रैगन- फेंग शुई के मुताबिक, नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आपको चीनी ड्रैगन रखना चाहिए। चीनी ड्रैगन रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश होता है।

विंड चाइम- घर में हमेशा कलह-क्लेश का माहौल रहता है या फिर घर के सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो इसका एक कारण घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है। इसलिए घर में पॉजिटिविटी अट्रैक्ट करने के लिए और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए आप विंड चाइम लगा सकते हैं।

लाफिंग बुद्धा- अपने नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आपको लाफिंग बुद्धा लाना चाहिए। दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा के स्टैच्यू को अपने ऑफिस या घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं।

जेड का पौधा- घर के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है बैंबू ट्री। ईस्ट कॉर्नर में जेड प्लांट लगाने से घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!