Vaishno Devi : वैष्णो देवी दरबार की ‘गौरी स्वरूप’ में फूलों से अनोखी सजावट, देखें तस्वीरें
- नवरात्रि के अवसर पर इस बार जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो देवी दरबार का गौरी स्वरुप में भव्य पुष्प शृंगार किया गया है। इससे दरबार की शोभा बढ़ गई है। पूरा भवन रंग-बिरंगे फूलों से इस तरह सजाया गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो मातारानी का आर्शीवाद दरबार पर बरस रहा हो।

Vaishno Devi : नवरात्रि के अवसर पर इस बार जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो देवी दरबार का गौरी स्वरुप में भव्य पुष्प शृंगार किया गया है। इससे दरबार की शोभा बढ़ गई है। पूरा भवन रंग-बिरंगे फूलों से इस तरह सजाया गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो मातारानी का आर्शीवाद दरबार पर बरस रहा हो। दरसअल, वैष्णो देवी को गौरी स्वरूप के रुप में भी जाना जाता है। गौरी स्वरूप माता पार्वती का एक रुप है। माना जाता है कि उन्होंने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए घोर तपस्या की थी, इसलिए उन्हें महागौरी भी कहा जाता है।
माता के दरबार को फूलों से सजाने वाले डा. संचित शर्मा जो दिल्ली से हैं तथा एमिल फार्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेशक भी हैं, कहते हैं कि पिछले कई वर्षों से वह श्रद्धाभाव से यह कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ दरबार की दिव्यता बढ़ जाती है बल्कि वहां आने श्रद्धालुओं को फूलों की महक माता के एक नये स्वरूप का अहसास भी कराती है। दरअसल फूलों के अद्भुत संयोजन और रोशनी की मनमोहक झलक ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस अनुपम दृश्य को देखकर श्रद्धा और भक्ति में डूब रहे हैं।






लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।