Vastu: Do this work every day to please Goddess Lakshmi Vastu: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए रोज करें ये काम, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu: Do this work every day to please Goddess Lakshmi

Vastu: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए रोज करें ये काम

  • Vastu: धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में लक्ष्मी माता का वास होता है, उस घर में समृद्धि की कमी नहीं रहती है। कई बार जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियां न केवल नेगेटिव एनर्जी बल्कि मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण भी बन सकती हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
Vastu: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए रोज करें ये काम

Vastu: मां लक्ष्मी को धन की देव का दर्जा प्राप्त है। धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में लक्ष्मी माता का वास होता है, उस घर में समृद्धि की कमी नहीं रहती है। वहीं, कई बार जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियां न केवल नेगेटिव एनर्जी बल्कि मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण भी बन सकती हैं। आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय-

वास्तु: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए रोज करें ये काम

1. झूठे बर्तन- मान्यता है कि रात में किचन में झूठे बर्तन इकट्ठा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसलिए सोने से पहले किचन को साफ कर लें और रात भर झूठे बर्तन इकट्ठा करके न रखें।

ये भी पढ़ें:किचन का वास्तु दोष कैसे दूर करें, जानें आसान तरीके

2. दीपक जलाएं- मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए घर के प्रवेशद्वार पर संध्या के समय रोज दीपक जलाएं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सके। मान्यता है संध्या के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

3. तुलसी पूजन- मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तुलसी जी को रोजाना अर्घ्य दें और सुबह-शाम इनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। तुलसी जी मां लक्ष्मी जी का रूप मानी जाती हैं। वहीं, शुक्रवार का व्रत रखने और लक्ष्मी सूक्तम का पाठ करने से भी आर्थिक दिक्कतों से राहत मिल सकती है।

4. तोरण लगाएं- मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए आम के पत्तों का तोरण बनाकर मुख द्वार पर लगाएं। ध्यान रखें की तोरण में इस्तेमाल किए गए पत्ते हरे-भरे होने चाहिए न की कटे-फटे।

ये भी पढ़ें:वास्तु: सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट कैसे और कहां लगाना चाहिए?

5. घर को साफ-सुथरा रखें: घर में मौजूद गंदगी निगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट करती है। मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए हमेशा अपने घर को साफ-सुथरा रखने की कोशिश करें। वहीं, फालतू समान इकट्ठा करके न रखें। कबाड़ को आज ही घर से बाहर करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।