भारत में नई PHEV कार लॉन्च, ये पेट्रोल खत्म होने पर बैटरी से 110Km तक दौड़ेगी; जानिए फीचर्स
- कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (PHEV) का इस्तेमाल कर रही है। इन कारों की खास बात ये होती है कि पेट्रोल के साथ ये बैटरी से भी चलती है।

कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (PHEV) का इस्तेमाल कर रही है। इन कारों की खास बात ये होती है कि पेट्रोल के साथ ये बैटरी से भी चलती है। जिसके चलते फुल टैंक पर इनकी रेंज काफी शानदार होती है। इसी कड़ी में ऑडी की नई A5 का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, जुलाई 2024 में नई ऑडी A5 को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था। अब इसे नए प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अपडेट किया गया है। PHEV पावरट्रेन के साथ इसकी इलेक्ट्रिक रेंज 110Km है।
A5 ई-हाइब्रिड में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो 252hp का पावर जनरेट करता है। इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर (गियरबॉक्स के अंदर रखा गया) से जोड़ा गया है, जो 142hp का पावर जनरेट करता है। सेडान और एस्टेट दोनों पर कुल कम्बाइंड आउटपुट दो स्टेट में उपलब्ध है। ये 300hp का पावर, 450Nm का टॉर्क और 367hp का पावर, 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वर्जन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Audi A8 L
₹ 1.34 - 1.63 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maserati Ghibli
₹ 1.15 - 1.92 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz EQS
₹ 1.63 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz AMG E63
₹ 1.7 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW i5
₹ 1.2 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
A5 ई-हाइब्रिड में 25.9 kWh का बैटरी पैक है, जो 110Km तक की इलेक्ट्रिक रेंज देता है। यह 11 kW तक की AC चार्जिंग को एक्सेप्ट कर सकता है जो 2.5 घंटे में बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज कर देता है। ऑडी का दावा है कि इसने रीजनरेटिव ब्रेकिंग परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाया है, जिसकी डिग्री को स्टीयरिंग व्हील पर पैडल शिफ्टर्स द्वारा एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें दो ड्राइव मोड EV और हाइब्रिड मिलते हैं। हाइब्रिड मोड में होने पर हाइब्रिड मैनेजमेंट सिस्टम बाद में उपयोग के लिए पर्याप्त एनर्जी बचाने के लिए एक स्पेसिफिक चार्ज लेवल बनाए रखता है।
कार के फ्रंट फेंडर पर ई-हाइब्रिड बैज को छोड़कर दिखने में PHEV A5 मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही हैं, जैसा कि इक्युपमेंट लिस्ट में है। हाई पावर लेवल वाला A5 ई-हाइब्रिड क्वाट्रो S लाइन और ब्लैक एक्सटीरियर स्टाइलिंग पैकेज के साथ स्टैंडर्ड के रूप में आता है। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन युक्त MMI पैनोरमिक डिस्प्ले को भी बरकरार रखा गया है। आने वाले दिनों में कंपनी A3, A6, Q5 और नेक्सन जनरेशन Q3 के PHEV वैरिएंट आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।