Bajaj Looking to Expand the Freedom CNG Line up हो जाओ तैयार... बजाज ला रही नई CNG मोटरसाइकिल, अब 150cc का दमदार इंजन मिलेगा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Looking to Expand the Freedom CNG Line up

हो जाओ तैयार... बजाज ला रही नई CNG मोटरसाइकिल, अब 150cc का दमदार इंजन मिलेगा

  • दुनियाभर के ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च होने वाली बजाज फ्रीडम 125 पहली CNG मोटरसाइकिल थी। अब इस मोटरसाइकिल को लगभग 8 महीने वक्त हो चुका है। धीरे-धीरे ये देश के कई शहरों में अपनी धाक जमा रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
हो जाओ तैयार... बजाज ला रही नई CNG मोटरसाइकिल, अब 150cc का दमदार इंजन मिलेगा

दुनियाभर के ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च होने वाली बजाज फ्रीडम 125 पहली CNG मोटरसाइकिल थी। अब इस मोटरसाइकिल को लगभग 8 महीने वक्त हो चुका है। धीरे-धीरे ये देश के कई शहरों में अपनी धाक जमा रही है। इसकी अब तक 50 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इसका कमाल ये भी है कि अब कई कंपनियां CNG से चलने वाले टू-व्हीलर पर काम कर रही हैं। इसमें अब टीवीएस का CNG स्कूटर भी शामिल हो चुका है, जिसे कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। अब बजाज अपने CNG पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना रही है।

बाइकवाले की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अब और वेरिएंट जोड़कर फ्रीडम लाइन-अप का विस्तार करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में ये तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इसमें ड्रम, ड्रम LED और डिस्क LED वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी को लगता है कि और वैरिएंट लाने की गुंजाइश है, जिनकी कीमत स्पेक्ट्रम के टॉप एंड पर तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें:अपनी पहली कार खरीदने में किन बातों का ध्यान रखें? एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ

फ्रीडम में 125cc का इंजन दिया है, लेकिन कंपनी इस CNG तकनीक को बड़ी डिस्प्लेसमेंट वाली मोटरसाइकिल में भी लाने के लिए तैयार है। इसलिए संभावना है कि अगले 12 से 18 महीनों में देश में 150cc की CNG बाइक आ सकती है। इस रास्ते से कंपनी को ऐसे ग्राहकों को आकर्षित करने का मौका मिलेगा, जो CNG बाइक के साथ आने वाली कम रनिंग कॉस्ट से समझौता किए बिना थोड़ा ज्यादा परफॉरमेंस चाहते हैं।

बजाज उन कंपनियों में से एक है, जो रियल-टाइम फीडबैक के लिए लगातार बाजार से जुड़ी रहती है। ये फीडबैक R&D और प्रोडक्ट प्लानिंग टीम को वापस भेजे जाते हैं, जो फिर प्रोडक्ट को बेहतर बनाने पर काम करते हैं। इससे कंपनी को बाजार की स्थितियों के अनुसार जल्दी से जल्दी ढलने में मदद मिलती है, जिससे जल्दी लॉन्चिंग होती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में आने वाली है निसान की 'डस्टर', टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। ये 100Km का माइलेज देती है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है। इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।