इस महीने 'Out of Stock' होने से पहले खरीद लो ये 9 सेडान, पूरे 1.50 लाख रुपए का मिलेगा फायदा
- आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब आपको उन कारों के बारे में जरूर पता होना चाहिए जिन पर ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, हम आपको ऐसी 9 सेडान के बारे में बता रहें जिन पर 1.50 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है।

आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब आपको उन कारों के बारे में जरूर पता होना चाहिए जिन पर ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, हम आपको ऐसी 9 सेडान के बारे में बता रहें जिन पर 1.50 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट मिल रहा है। इस लिस्ट में मारुति डिजायर, मारुति सियाज, हुंडई ऑरा, हुंडई वरना, होंडा अमेज, होंडा सिटी, वोक्सवैगन वर्टूस, स्कोडा स्लाविया और टाटा टिगोर शामिल है। ऐसे में आप इनमें से किसी सेडान को खरीदना चाहते हैं, तब इन पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट के बारे में भी जान लीजिए।
मारुति सेडान पर ₹50,000 के बेनिफिट्स
मारुति अपनी नई डिजायर लॉन्च कर चुकी है, लेकिन कंपनी के स्टॉक में अभी भी पुरानी डिजायर की कुछ अनसोल्ड यूनिट बची हैं। ऐसे में कंपनी इस सेडान पर इन्वेंट्री के आधार पर 20,000 से 50,000 रुपए का बेनिफिट्स दे रही है। पुराने मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp का पावर जनरेट करता है। दूसरी तरफ, कंपनी कंपनी मिड-साइज सियाज पर करीब 50,000 रुपए का ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra BE 6e
₹ 18.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.43 - 51.44 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई सेडान पर ₹50,000 के बेनिफिट्स
हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा पर इस महीने करीब 25,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। दूसरी तरफ, कंपनी अपनी लग्जरी सेडान वरना पर भी इस महीने ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। वरना में मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 160hp का पावर जनरेट करता है। बता दें कि कंपनी इस सेडान पर इन्वेंट्री के आधार पर 75,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
होंडा सेडान पर ₹50,000 के बेनिफिट्स
अब बात करें होंडा की सेडान की तो कंपनी अपनी आउटगोइंग अमेज पर 1.2 लाख रुपए तक का ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। इस सेडान में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp का पावर जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल या CVT ऑटो गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, कंपनी अपनी मिड-साइज सेडान सिटी पर 1.14 लाख रुपए का बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 121hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, इसके हाइब्रिड मॉडल पर 90,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
वोक्सवैगन सेडान पर ₹50,000 के बेनिफिट्स
बात करें वोक्सवैगन ग्रुप के मॉडल की तो कंपनी वोक्सवैगन वर्टूस और स्कोडा स्लाविया पर 1.50 लाख रुपए से भी ज्यादा का बेनिफिट्स दे रही है। इन कारों में 1.0-लीटर इंजन मिलता है, जो 115hp का पावर जनरेट करता है। इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। इन दोनों सेडान के 1.5-लीटर लीटर इंजन ऑप्शन भी मिलता है, जो 150hp का पावर जनरेट करता है। इस वैरिएंट पर कंपनी 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
टाटा सेडान पर ₹50,000 के बेनिफिट्स
टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में एकमात्र सेडान टिगोर है। कंपनी के पास टिगोर की मॉडल ईयर 2023 की कुछ यूनिट स्टॉक में मौजूद हैं। ऐसे में कंपनी इन्हें आउट ऑफ स्टॉक करने के लिए 2.05 लाख रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। 2024 मॉडल पर वैरिएंट के आधार पर 25,000 रुपए से लेकर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 1.2-लीटर इंजन दिया है, जो 86hp का पावर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।