Citroen eC3 March Discount on 2024 MY Stock फुल चार्ज पर 320km दौड़ने वाली ई-कार का बच गया पुराना स्टॉक, अब मिल रहा बड़ा क्लियरेंस डिस्काउंट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen eC3 March Discount on 2024 MY Stock

फुल चार्ज पर 320km दौड़ने वाली ई-कार का बच गया पुराना स्टॉक, अब मिल रहा बड़ा क्लियरेंस डिस्काउंट

  • सिट्रोन इंडिया अपने पोर्टफोलियो की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार eC3 पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी eC3 के पुराने स्टॉक यानी मॉडल ईयर 2024 पर 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
फुल चार्ज पर 320km दौड़ने वाली ई-कार का बच गया पुराना स्टॉक, अब मिल रहा बड़ा क्लियरेंस डिस्काउंट

सिट्रोन इंडिया अपने पोर्टफोलियो की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार eC3 पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी eC3 के पुराने स्टॉक यानी मॉडल ईयर 2024 पर 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआई एक्स-शोरूम 11.99 लाख है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 मार्च तक या फिर पुराना स्टॉक खत्म होने तक ही मिलेगा। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा टियागो EV, टाटा पंच EV के साथ छोटी MG कॉमेट EV से भी होता है। बता दें कि कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर इसकी रेंद 320km है।

सिट्रोन eC3 का रियल रेंज ड्राइव टेस्ट

सिट्रोन eC3 को फुल चार्ज ककरे ट्रिप मीटर को 00 कर लिया गया। ऐसे में 100% चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 228Km दिख रही थी। कार को जब 54.3Km दौड़ा लिया गया तब इसकी बैटरी 25% खत्म हो चुकी थी। यानी बची हुई 75% बैटरी की साथ इसकी रेंज 171Km दिख रही थी। जब कार को 114.4Km दौड़ा लिया गया, तब इसकी बैटरी 50% खत्म हो चुकी थी। वहीं, बची हुई 50% में इसकी रेंज 118Km दिख रही थी। जब कार को 173Km तक दौड़ा लिया गया तब इसकी 75% बैटरी खत्म हो चुकी थी। वहीं, बची हुई 25% में इसकी रेंज 51Km दिख रही थी। वहीं, 100% बैटरी खत्म होने पर इस कार ने कुल 218.8Km का सफर तय किया।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Citroen eC3

Citroen eC3

₹ 12.76 - 13.56 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV

₹ 7.99 - 11.49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG Comet EV

MG Comet EV

₹ 7 - 9.84 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Altroz EV

Tata Altroz EV

₹ 12 - 15 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:कंपनी के पास बच गया ₹8.25 लाख की इस SUV का स्टॉक, अब दे रही ₹1.70 लाख की छूट

टेस्टिंग के दौरान सिट्रोन eC3 को 75% सिटी और 25% हाईवे पर दौड़ाया गया। इलेक्ट्रिक हैचबैक की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से पहले 218.8Km का सफर तय करने में कामयाब रही। हालांकि, इसके बाद कार ऑन नहीं हुई। जब बैटरी 5% बची थी तब इसका AC बंद हो गया था। वहीं, 2% बैटरी बचने पर इसकी टॉप स्पीड 10 किमी प्रति घंटे तक सीमित हो गई थी। eC3 को फुल चार्ज करने के बाद स्टैंडर्ड ड्राइव मोड (रीजन मोड) जो कि डिफॉल्ट सेट होता है, इस पर चलाया गया। ड्राइविंग के दौरान AC का टेम्परेचर 21 से 23 डिग्री के बीच सेट किया गया। क्योंकि इस कार में मैनुअल AC दिया है।

ये भी पढ़ें:भारत में पहली बार नजर आई ये 7-सीटर कार, कीमत में अर्टिगा और कैरेंस से बहुत सस्ती

सिट्रोन eC3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसके डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो ये eC3 अपने ICE सिबलिंग C3 के समान ही है। ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग फ्लैप को छोड़कर सबकुछ वैसा ही देखने को मिलेगा। इसके इंटीरियर केबिन में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.2 इंच का डिस्प्ले, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक डुअल-टोन डैशबोर्ड और कलर ऑप्शन के साथ फैब्रिक सीटें मिलती हैं। ग्लोबल NCAP में इसे एडल्ट पैसेंजर के लिए 0-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और बेल्ट लोड लिमिटर मिलते है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।