Govt to make emergency braking, drowsiness alerts mandatory in all large passenger vehicles नींद का अलर्ट और टक्कर से पहले पार्निंग, अप्रैल से बड़े पैसेंजर व्हीकल में देना होगा ये एडवांस्ड फीचर, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Govt to make emergency braking, drowsiness alerts mandatory in all large passenger vehicles

नींद का अलर्ट और टक्कर से पहले पार्निंग, अप्रैल से बड़े पैसेंजर व्हीकल में देना होगा ये एडवांस्ड फीचर

  • अब सरकार ने बड़े व्हीकल में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने की कवायद कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2026 से बसों और ट्रकों के साथ-साथ 8 से अधिक पैसेंजर वाले सभी पैसेंजर व्हीकल में अब कुछ एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जाना अनिवार्य हो जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
नींद का अलर्ट और टक्कर से पहले पार्निंग, अप्रैल से बड़े पैसेंजर व्हीकल में देना होगा ये एडवांस्ड फीचर

रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। इसे लेकर एक तरफ जहां ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। तो दूसरी तरफ, गाड़ियों के सेफ्टी फीचर्स में भी तेजी से इजाफा किया जा रहा है। अब सरकार ने बड़े व्हीकल में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने की कवायद कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2026 से बसों और ट्रकों के साथ-साथ 8 से अधिक पैसेंजर वाले सभी पैसेंजर व्हीकल में अब कुछ एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जाना अनिवार्य हो जाएगा। सरकार इस पहल के साथ एक्सीडेंट को रोकने और लोगों की सेफ्टी को बढ़ाना चाहती है।

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी एक मसौदा अधिसूचना के अनुसार प्रस्तावित ये सेफ्टी फीचर्स अक्टूबर 2026 से निर्मित वाहन मॉडलों पर लागू होंगे। TOI के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 8 से अधिक पैसेंजर्स वाले बड़े व्हीकल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर को अनिवार्य करने की योजना बनाई है। इसके लिए मंत्रालय ने बाकायदा केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत इन व्हीकल इमेंरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS), ड्राइवर ड्रॉजिनेस एंड अटेंशन वार्निंग सिस्टम (DDAWS) और साथ ही लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS) जैसे फीचर्स को शामिल किया जाना जरूरी होगा।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

अधिसूचना के अनुसार, मिनी और रेगुलर बसों के साथ-साथ इस कैटेगरी में आने वाले ट्रकों में AEBS और व्हीकल स्टेबिलिटी फंक्शन को शामिल होना चाहिए। दरअसल, ये अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स का एक पूरा ग्रुप है, जिसे एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तौर पर जाना जाता है। ये सभी फीचर किसी भी आपात स्थिति में चालक को असिस्ट करते हैं और सुरक्षित ड्राइविंग में मदद करते हैं। बता दें कि ADAS फीचर का इस्तेमाल इन दिनों कारों में किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से एक्सीडेंट को रोकने में काफी मदद मिली है। हालांकि, अभी ये फीचर कारों के टॉप वैरिएंट में ही मिलता है।

ये भी पढ़ें:सड़क पर दौड़ते ही खुल गई होंडा एक्टिवा-ई की पोल, बस इतने KM ही निकली रियल रेंज

क्या होता है ADAS फीचर?
ADAS का मतलब एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है। इसमें कई टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसकी मदद से कार की सेफ्टी को ज्यादा बेहतर बनाया गया है। ADAS की मदद से कार सड़क पर दौड़ते हुए सामने की तरफ से आने वाले खतरे जैसे कोई चीज या इंसान का पता लगा लेती है और तुरंत ड्राइवर को अलर्ट करती है। इस फीचर की मदद से हादसे को टाला जा सकता है। ये वॉर्निंग और ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए संभावित खतरों के लिए सेफ्टी और रिस्पॉन्स टाइम को बढ़ाती है।

ADAS में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे कोई गाड़ी आने वाले टक्कर होने से पहले वॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल पहचान और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल है। ADAS कार में लगे कैमरे और सेंसर की मदद से काम करता है। इन दिनों कार के क्रैश टेस्ट में भी ADAS फीचर की टेस्टिंग की जाती है। इसका रिपोर्ट कार्ड अलग से तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें:शोरूम जाकर नहीं, बल्कि इस कार को सिर्फ ऑनलाइन ही खरीद पाएंगे, जानिए डिटेल

ADAS में शामिल फीचर्स की डिटेल

1. फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग
ADAS फीचर का उपयोग करने के लिए टाटा मोटर्स ने रेड डार्क हैरियर और सफारी मॉडल को फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सेंसर से लैस किया है। सेंसर गाड़ी को उसके आसपास का पता लगाने में मदद करते हैं और कुछ खतरा दिखने पर ऑटो कॉल करते हैं। फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग ड्राइवर को तब अलर्ट करती है, जब उसे पता चलता है कि आगे चल रहे किसी वाहन से टक्कर हो सकती है। यह स्थिति का आकलन करने के लिए दोनों के बीच की दूरी और उनके स्पीड को कैलकुलेट करती है।

2. रियर कोलिजन वार्निंग
पीछे का सेंसर आने वाले वाहन का पता लगाने में भी मदद करता है। यह दूसरे को अलर्ट करने के लिए वाहन की खतरनाक रोशनी को ट्रिगर करता है।

3. ऑटोनमस इमरजेंसी ब्रेकिंग
इमरजेंसी ब्रेकिंग अलर्ट तब स्टार्ट होती है, जब सिस्टम चलते समय सामने किसी प्रॉब्लम को डिटेक्ट करता है। सामने कोई चलती हुई गाड़ी या कोई पैदल यात्री भी हो सकता है। ऐसा होने पर यह सिस्टम ड्राइवर के लिए एक ऑडियो अलर्ट ट्रिगर करता है। टक्कर से बचने के लिए यह वाहन को पूरी तरह से रोकने में भी मदद करता है।

4. ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी को चलते-फिरते ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन अलर्ट से लैस किया है। लेन स्विच होते समय यह फीचर बहुत काम आता है। लेन स्विच होते समय यह फीचर ओआरवीएमएस पर एक ऑडियो अलर्ट के साथ अलर्ट हो जाता है, जिससे ड्राइवर को किसी भी तरफ से आने वाले वाहन के बारे में पता चल जाता है।

5. डोर ओपन अलर्ट
यह सेंसर हैरियर और सफारी में बैठे लोगों को ऐसी स्थिति से बचने में भी मदद करता है, जहां डोर खोलने से आने वाले ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है। अगर कोई वाहन से उतरने की कोशिश कर रहा है, तो अलार्म चालू हो जाता है।

6. रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
भीड़भाड़ वाले पार्किंग प्लेस में वाहन पार्क करने का प्रयास करते समय यह ADAS फीचर आपके बहुत काम आता है। यह फीचर ड्राइवर को अलर्ट करती है। व्हीकल का रियर कैमरा केवल यह पता लगा सकता है कि कार के ठीक पीछे क्या है।

7. लेन डिपार्चर वॉर्निंग
यह फीचर ज्यादातर उन सड़कों और हाईवे पर काम करेगा, जहां लेन मार्किंग क्लियर है। सिस्टम व्हीकल द्वारा यूज की जाने वाली लेन का पता लगाता है और अगर कार अपने लेन से भटकती है, तो ड्राइवर को अलर्ट कर देगी।

8. लेन चेंज अलर्ट
यह फीचर लेन मार्किंग वाली सड़कों पर भी काम करेगा। लेन बदलने की कोशिश करने पर सिस्टम आने वाले व्हीकल्स के लिए ड्राइवर को अलर्ट करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।