पैसों का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में दस्तक देने जा रही 3 धांसू SUV; इनमें मारुति की पहली EV भी शामिल
भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की है।

भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 बजट फ्रेंडली एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
टाटा सिएरा
टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड सिएरा को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा सिएरा को सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा, कंपनी ने जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी शोकेस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राहकों को सिएरा में पावरट्रेन के तौर पर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.7 - 9.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.85 - 8.26 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.71 - 14.87 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई वेन्यू में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
मारुति सुजुकी ई विटारा
मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी ई विटारा होगी जिसे कंपनी ने नई दिल्ली में हुए 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। बता दें कि मारुति सुजुकी ई विटारा अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।