MG Cyberster gets a new RWD variant, Will it be launched in India? check details MG की इस भौकाली कार को मिला नया RWD वैरिएंट, पहली झलक देख हो जाएंगे कायल; लॉन्च से पहले जानें सबकुछ, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Cyberster gets a new RWD variant, Will it be launched in India? check details

MG की इस भौकाली कार को मिला नया RWD वैरिएंट, पहली झलक देख हो जाएंगे कायल; लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

MG मोटर की सायबस्टर (Cyberster) इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में क्रांति लाने को तैयार है, जो अब एक नए RWD (रियर व्हील ड्राइव) वैरिएंट के साथ पेश की गई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
MG की इस भौकाली कार को मिला नया RWD वैरिएंट, पहली झलक देख हो जाएंगे कायल; लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

MG मोटर की सायबस्टर (Cyberster) इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में क्रांति लाने को तैयार है, जो अब एक नए RWD (रियर व्हील ड्राइव) वैरिएंट के साथ पेश की गई है। इस स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया और इसकी कीमत लगभग 54.67 लाख (ऑस्ट्रेलियन डॉलर में 1 लाख डॉलर) रखी गई है। सवाल ये है कि क्या यह कार भारत आएगी? आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने किया कन्फ्यूज! इस वजह से कार के लिए साल के आखिर तक करना होगा इंतजार?

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge

₹ 62.95 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volvo EX40

Volvo EX40

₹ 56.1 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG M9 EV

MG M9 EV

₹ 70 - 80 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia EV6

Kia EV6

₹ 65.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX1

BMW iX1

₹ 66.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

भारत में लॉन्च की तैयारी?

JSW MG मोटर इंडिया पहले ही इस कार को भारत में दो बार शोकेस कर चुकी है। हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्स्पो 2025 में भी इसकी झलक मिली थी। कंपनी ने भारत में लॉन्च की पुष्टि की है, लेकिन वैरिएंट कौन-सा आएगा, इस पर अभी सस्पेंस है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह नई RWD वर्जन ही भारत में लाया जाएगा, क्योंकि यह ज्यादा अफोर्डेबल और परफॉर्मेंस में भी दमदार है।

MG सायबस्टर RWD की खासियतें

डिजाइन कैसी है?

सायबस्टर (Cyberster) RWD में वही जबरदस्त डिजाइन मिलता है, जो इसके ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल में था। इसमें स्किसर-स्टाइल डोर मिलते हैं, जो सुपरकार जैसी फील देते हैं। इसके अलावा सॉफ्ट-टॉप रूफ दिया गया है, जो पावर से खुलती है। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स (AWD में 20-इंच थे) भी मिलते हैं। इसके अंदर शानदार Nappa लेदर इंटीरियर मिलेगा, जो लक्जरी का अहसास कराता है।

फीचर्स क्या हैं?

फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें 10.25-इंच का सेंटर डिस्प्ले + 2 साइड स्क्रीन, 8-स्पीकर वाला Bose ऑडियो सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राएड ऑटो, सैटेलाइट नेविगेशन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल (PM2.5 फिल्टर के साथ), हीटेड व पावर सीट्स (मेमोरी फंक्शन के साथ), हीटेड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलते हैं।

सुरक्षा में भी कोई समझौता नहीं

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक ब्रेकिंग, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

परफॉर्मेंस और रेंज

इस RWD मॉडल में 77kWh का बैटरी (AWD मॉडल जितनी ही) पैक दिया गया है। इसकी रेंज 552 किमी. की है। इसमें मिलने वाला मोटर 322bhp की पावर और 475Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये ईवी सिर्फ 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी./घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 144kW DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलता है, जिससे आप ईवी को सिर्फ 40 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र ₹6.70 लाख

क्या भारत में सफल होगी ये कार?

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। खासकर लक्जरी EV सेगमेंट में अब MG Cyberster RWD जैसे कारों के लिए भी मार्केट तैयार है। 50-60 लाख की रेंज में यह कार उन ग्राहकों को अपील कर सकती है, जो स्पोर्टी लुक्स, लक्जरी और परफॉर्मेंस तीनों चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।