टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई नई हुंडई वेन्यू, डिजाइन से उठ गया पर्दा; जानिए कितनी बदलेगी SUV
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बता दें कि एक बार फिर वेन्यू के बेस वैरिएंट का स्पाई शॉट्स लीक हो गया है।

हुंडई अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, एक बार फिर वेन्यू के बेस वैरिएंट का स्पाई शॉट्स लीक हो गया है। आइए जानते हैं नई वेन्यू के संभावित डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
लीक हुए स्पाई शॉट्स के अनुसार कंपनी अपने बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखेगी। इसके अलावा, नई वेन्यू में अपडेटेड एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए जाएंगे। जबकि एसयूवी के ग्रिल और टेल लैंप को भी अपडेट किया गया है। दूसरी ओर एसयूवी के पीछे कनेक्टेड एलइडी टेललैंप्स, सिल्वर फिनिश्ड बम्पर, ब्लैक शार्क फिन एंटीना और रियर पार्किंग सेंसर देखने को मिलेंगे
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG Windsor EV
₹ 14 - 16 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 4e
₹ 13 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू होंगे एसयूवी के फीचर्स
दूसरी ओर एसयूवी के केबिन में ग्राहकों को इमर्सिव एम्बिएंट लाइटिंग एक्सपीरियंस, एक पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच की बड़ी स्क्रीन और वेंटिलेटेड सीटें मिल सकती है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। एसयूवी में मौजूदा 1.2-लीटर MPi पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई वेन्यू साल 2026 तक एंट्री करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।