अब होंडा अमेज को भी CNG वैरिएंट में खरीद पाएंगे, कंपनी इस तरह ग्राहकों को देगी कार; जानिए कीमत
- होंडा की न्यू जनरेशन अमेज भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। इसमें पुराने मॉडल की तरह फैक्ट्री-फिटेड CNG किट नहीं है। हालांकि, ग्राहक डीलरशिप पर अपनी होंडा अमेज में CNG किट लगवा सकेंगे।

होंडा की न्यू जनरेशन अमेज भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। इसमें पुराने मॉडल की तरह फैक्ट्री-फिटेड CNG किट नहीं है। हालांकि, ग्राहक डीलरशिप पर अपनी होंडा अमेज में CNG किट लगवा सकेंगे। होंडा अमेज को फैक्ट्री से केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश कर रही है। जबकि नई डिजायर फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है। हालांकि, होंडा ने अपने डीलरों को निर्देश दिया है कि वे अपने आसपास के RTO-अप्रूव्ड CNG कन्वर्जन सुविधाओं के साथ साझेदारी करके आउटलेट पर CNG कन्वर्जन की सुविधा दें।
RTO-अप्रूव्ड CNG किट मिलेगी
अमेज के लिए पेट्रोल-CNG पावरट्रेन की तलाश करने वाले ग्राहकों को पेट्रोल कार चुननी होगी और फिर डीलर-लेवल कन्वर्जन के लिए जाना होगा। अधिकांश होंडा डीलरों ने पहले ही RTO-अप्रूव्ड CNG फिटमेंट सेंटर के साथ करार कर लिया है, क्योंकि पिछली जनरेशन की अमेज के लिए भी कन्वर्जन प्रक्रिया की गई थी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda Amaze
₹ 8 - 10.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Altroz CNG
₹ 7.45 - 10.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon CNG
₹ 8.99 - 14.59 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch CNG
₹ 7.23 - 9.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Essel Energy GET 1
₹ 37,500 - 39,500

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
1 लाख रुपए तक का खर्च आएगा
हालांकि, CNG कन्वर्जन फैक्ट्री में नहीं किया जाता है, लेकिन व्हीकल को सभी निर्माता वारंटी मिलती हैं। इसमें लगभग 1 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। फैक्ट्री वारंटी का लाभ उठाने के लिए खरीदारों को कन्वर्जन पूरा होने के बाद डीलर के पास एक्स्ट्रा डॉक्युमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे। एक बार सभी औपचारिकताए पूरी हो जाने के बाद डीलर वाहन को फिर से RTO को भेजेगा और ईंधन का प्रकार पेट्रोल-CNG में बदल दिया जाएगा।
CNG मोड पर पावर कम होगा
अमेज में फैक्ट्री फिटेड 90hp का पावर देने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, लेकिन किसी भी अन्य CNG-ऑपरेटेड कार की तरह पावर में थोड़ी कमी की उम्मीद है। CNG कन्वर्जन केवल मैनुअल-गियरबॉक्स-सुसज्जित वर्जन पर उपलब्ध है। नई अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होकर 10.90 लाख रुपए तक है। नई अमेज के लिए टेस्ट ड्राइव अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। इसकी डिलीवरी महीने के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।