New Kia Carens, VW Golf GTI And More Upcoming Cars in May 2025, check details मई में होगा धमाका! तहलका मचाने आ रहीं ये 4 भौकाली नई कारें, इसमें 7-सीटर मॉडल भी शामिल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़New Kia Carens, VW Golf GTI And More Upcoming Cars in May 2025, check details

मई में होगा धमाका! तहलका मचाने आ रहीं ये 4 भौकाली नई कारें, इसमें 7-सीटर मॉडल भी शामिल

मई 2025 में कई शानदार कारें लॉन्च होने को तैयार हैं। इसमें नई किआ कैरेंस से लेकर फॉक्सवैगन गोल्फ GTI जैसी शानदार कारें शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
मई में होगा धमाका! तहलका मचाने आ रहीं ये 4 भौकाली नई कारें, इसमें 7-सीटर मॉडल भी शामिल

मई का महीना भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। कई बड़ी कंपनियां इस महीने अपनी नई और अपडेटेड कारों को लॉन्च करने जा रही हैं। इस लिस्ट में 2025 किआ कैरेंस (2025 Kia Carens), MG विंडसर ईवी (MG Windsor EV), टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) या हैरियर ईवी (Harrier EV), फॉक्सवैगन गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI) शामिल हैं। आइए इन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र ₹6.70 लाख

1. नई किआ कैरेंस– 8 मई को होगी पहली झलक

किआ (Kia) की लोकप्रिय MPV कैरेंस (Carens) अब नए अवतार में आ रही है। 8 मई को इसके नए मॉडल से पर्दा उठेगा। माना जा रहा है कि यह मॉडल मौजूदा कैरेंस (Carens) के साथ-साथ बेची जाएगी और इसे नया नाम भी दिया जा सकता है।

इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System), 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ESC, TPMS और कई गजब संभावित फीचर्स में शामिल हो सकते हैं।

हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) और मारुति XL6 (Maruti XL6) जैसी कारों से मुकाबले को देखते हुए किआ (Kia) इस बार ज्यादा तकनीकी और सेफ्टी फीचर्स दे सकती है।

2. MG Windsor EV – अब बड़ी बैटरी के साथ

MG मोटर इस महीने अपनी इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी (Windsor EV) का बड़ा बैटरी वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस बार इसमें 50.6kWh या 55kWh की बैटरी दी जाएगी, जिससे इसकी रेंज 460km से अधिक हो सकती है। ADAS फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है, जिससे यह EV सेगमेंट में और भी मजबूती से खड़ी होगी।

मार्केट में MG विंडसर ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV), महिंद्रा XUV400 (Mahindra XUV400) और टाटा कर्व ईवी से होगा।

3. टाटा की बड़ी घोषणा – अल्ट्रोज फेसलिफ्ट या हैरियर EV

टाटा मोटर्स 21 मई को एक नई कार से पर्दा उठाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नाम साफ नहीं किया है, लेकिन दो कारों की संभावना सबसे ज्यादा है। इसमें अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Altroz Facelift) और हैरियर ईवी (Harrier EV) शामिल है। इसकी रेंज 500 किमी. हो सकती है। टाटा (Tata) की इस लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि दोनों ही मॉडल गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

4. फॉक्सवैगन गोल्फ GTI – हॉट हैचबैक की वापसी

फॉक्सवैगन (Volkswagen) इस महीने के अंत में अपनी दमदार परफॉर्मेंस कार Golf GTI को भारत में लॉन्च करेगी। यह लिमिटेड नंबर में CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर लाई जाएगी।

इसके मुख्य हाइलाइट्स में 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 265PS की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये सिर्फ 5.9 सेकेंड में 0-100km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें 250km/h टॉप स्पीड मिलती है। ये कार परफॉर्मेंस लवर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र ₹6.70 लाख

मई 2025 कार प्रेमियों के लिए काफी एक्साइटिंग रहेगा। चाहे आप एक फैमिली MPV की तलाश में हों, एक लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार चाहते हों या फिर एक स्पोर्टी हॉट हैचबैक, इस महीने हर सेगमेंट में कुछ नया मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।