31 दिसंबर आते ही महंगी हो जाएगी 5.99 लाख की ये SUV, 4-स्टार सेफ्टी से लैस; विदेशी भी इसके दीवाने
- निसान मोटर इंडिया जनवरी 2025 से अपनी कारों को महंगा करने वाली है। कंपनी करीब 2% की कीमतें बढ़ाने वाली है। ऐसे में कंपनी के पोर्टफोलियो की मैग्नाइट SUV खरीदना भी महंगा हो जाएगा।

निसान मोटर इंडिया जनवरी 2025 से अपनी कारों को महंगा करने वाली है। कंपनी करीब 2% की कीमतें बढ़ाने वाली है। ऐसे में कंपनी के पोर्टफोलियो की मैग्नाइट SUV खरीदना भी महंगा हो जाएगा। मैग्नाइट कंपनी के साथ देश के सब 4-मीटर सेगमेंट की भी सस्ती SUV भी है। यानी 31 अक्टूबर को इस SUV पर चल रहा इंट्रोडक्ट्री ऑफर खत्म हो जाएगा। बता दें कि इस SUV की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है। ऐसे में यदि कंपनी इसकी कीमत में 2% का इजाफ करती है तब इसके खरीदने 12 हजार रुपए तक महंगा हो सकता है।
निसान मैग्नाइट के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है। निसान अपनी इस धांसू SUV पर 3 साल या 1 लाख किमी. की वारंटी दे रही है। इसकी 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच, हुंडई एक्सटर से होता है।
विदेशियों को भी पसंद आ रही मैग्नाइट
निसान ने अपनी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी को मजबूती देते हुए हाल ही में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट SUV का दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्यात शुरू किया है। इस साल अक्टूबर में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने चेन्नई में निसान के अलायंस जेवी प्लांट से इंटरनेशनल बाजार के लिए मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की थी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ऐसा पहला देश बना है, जहां नई निसान मैग्नाइट का निर्यात किया गया है। कंपनी ने महीनेभर के अदंर चेन्नई बंदरगाह से 2700 से ज्यादा नई निसान मैग्नाइट का निर्यात किया गया है।
निसान मैग्नाइट निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन का बड़ा उदाहरण है। दिसंबर 2020 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक निसान मैग्नाइट की 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। इसने भारतीय और इंटरनेशनल बाजारों में गहरा प्रभाव छोड़ा है। नई निसान मैग्नाइट को अक्टूबर, 2024 में नई दिल्ली में लॉन्च किया गया था, जो अपने ‘द आर्क’ प्लान के तहत घरेलू एवं निर्यात बाजार को लेकर नई रणनीतियों के प्रति निसान की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।