renault is going to launch 3 cool cars one after the other in the indian market रेनॉल्ट ला रही एक के बाद एक 3 धांसू कार, इनमें देश की सबसे सस्ती 7-सीटर भी शामिल; जानिए पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़renault is going to launch 3 cool cars one after the other in the indian market

रेनॉल्ट ला रही एक के बाद एक 3 धांसू कार, इनमें देश की सबसे सस्ती 7-सीटर भी शामिल; जानिए पूरी डिटेल्स

फ्रांसीसी दिग्गज कार निर्माता रेनॉल्ट आने वाले सालों में भारतीय मार्केट में अपने कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग कारों में पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
रेनॉल्ट ला रही एक के बाद एक 3 धांसू कार, इनमें देश की सबसे सस्ती 7-सीटर भी शामिल; जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच रेनॉल्ट (Renault) की कारें हमेशा पॉपुलर रही है। इनमें रेनॉल्ट डस्टर, ट्राइबर, क्विड और किगर जैसी कारों ने बिक्री में भी कमाल किया है। अब अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए फ्रांसीसी दिग्गज कार निर्माता आने वाले सालों में भारतीय मार्केट में अपने कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग कारों में पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन शामिल है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 अपकमिंग रेनॉल्ट कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट

भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट डस्टर जबरदस्त पॉपुलर हुई थी। हालांकि, साल 2022 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब रेनॉल्ट अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में डॉमेस्टिक मार्केट में इसकी बिक्री फिर से शुरू करेगी। बता दें कि अपडेटेड रेनॉल्ट डस्टर को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। पावरट्रेन के तौर पर नई रेनॉल्ट डस्टर में 1.3-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन उपयोग में लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:मारुति स्विफ्ट खरीदें या टाटा टियागो! कन्फ्यूज है तो यहां जान लीजिए पूरी डिटेल्स

रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट

दूसरी ओर कंपनी रेनॉल्ट किगर के भी अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। ग्राहकों को अपडेटेड रेनॉल्ट किगर के डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, ब्रांड का नया लोगो भी किगर फेसलिफ्ट के साथ भारत में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट

रेनॉल्ट भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ट्राइबर को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि डॉमेस्टिक मार्केट की सबसे सस्ती 7-सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर को इस साल मिड-साइकिल अपडेट मिलेगा। ग्राहकों को रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट के बाहरी डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इंटीरियर में भी कुछ बदलाव होंगे। हालांकि, कार में मौजूदा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।