Skoda Kushaq Sportline Prices Start at Rs 14.07 Lakh भारत में स्कोडा की दो मिड-बजट कार लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स देने में नहीं छोड़ी कसर! शुरूआती कीमत सिर्फ इतनी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kushaq Sportline Prices Start at Rs 14.07 Lakh

भारत में स्कोडा की दो मिड-बजट कार लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स देने में नहीं छोड़ी कसर! शुरूआती कीमत सिर्फ इतनी

  • स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान स्लाविया और कुशाक SUV के स्पोर्टलाइन एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्पेशल एडिशन कारों में सिर्फ कॉस्मेटिक चेंज्स ही किए हैं। ये स्लाविया मोंटे कार्लो के समान हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on
भारत में स्कोडा की दो मिड-बजट कार लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स देने में नहीं छोड़ी कसर! शुरूआती कीमत सिर्फ इतनी

स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान स्लाविया और कुशाक SUV के स्पोर्टलाइन एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्पेशल एडिशन कारों में सिर्फ कॉस्मेटिक चेंज्स ही किए हैं। ये स्लाविया मोंटे कार्लो के समान हैं। कारों के मैकेनिज्म में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। स्पोर्टलाइन एडिशन में भी डार्क कलर की ग्रिल, ब्लैक एलॉय व्हील्स और डुअल-टोन ब्लैक रूफ मिल जाती है। मोंटे कार्लो के अपोजिट इसके फेंडर पर कोई स्पोर्टलाइन बैजिंग नहीं है। बैक साइड में ब्लैक कलर में स्कोडा का लोगो, ब्लैक ट्रंक गार्निश के साथ ब्लैक रियर डिफ्यूजर दिया है।

स्पोर्टलाइन एडिशन मिड-स्पेक वैरिएंट पर बेस्ड होने के चलते इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसके अलावा, केबिन को ब्लैक और बेज कलर की थीम दी है। इसमें एल्युमीनियम पैडल जैसे एक्स्ट्रा एलिमेंट भी जोड़े गए हैं। लेटेस्ट कारों में कॉस्मेटिक चेंजेस के अलावा, फीचर्स और डैशबोर्ड लेआउट मिड-स्पेक सिग्नेचर वैरिएंट के समान ही है। स्पोर्टलाइन एडिशन स्लाविया के साथ पेश किए गए सभी कलर्स के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:वरना, सिटी, सियाज, वर्टूस जैसी कारों का ‘खेल बिगाड़ने’ लॉन्च हुई ये नई कार

बात करें स्कोडा कुशाक और स्लाविया के स्पेशल एडिशन के इंजन की तो इसमें 1-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। स्कोडा स्लाविया के स्पोर्टलाइन एडिशन की एक्स-शोरूम कीमतें 14.05 लाख से 16.75 लाख रुपए तक हैं। वहीं, कुशाक स्पोर्टलाइन की एक्स-शोरूम कीमतें 14.7 लाख से 17.4 लाख रुपए तक हैं।

ये भी पढ़ें:सालों से नंबर-1 रहने वाली इस कार का आ रहा नया मॉडल, माइलेज की चल रही टेस्टिंग

स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च
स्कोडा ने स्लाविया मोंटे कार्लो को फाइनली मार्केट में लॉन्च कर दिया है। स्कोडा ने स्लाविया मोंटे कार्लो के 1.0-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.79 लाख रुपए तय की है। वहीं, 1.0-लीटर TSI ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपए और 1.5-लीटर TSI 7-स्पीड DSG वैरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपए तय की है। स्लाविया मोंटे कार्लो अब स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो में शामिल हो गई है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।