BYD delivers over 50 Sealion 7 electric cars in a single day एक दिन में 51 लोगों ने खरीदी 567Km रेंज वाली ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बना, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD delivers over 50 Sealion 7 electric cars in a single day

एक दिन में 51 लोगों ने खरीदी 567Km रेंज वाली ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बना

यह पहली बार रहा जब किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में डिलीवरी की गई। इस वजह से यह इवेंट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। जब BYD ने सीलियन 7 लॉन्च किया तो इसकी 1,000 से ज्यादा बुकिंग हुईं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
एक दिन में 51 लोगों ने खरीदी 567Km रेंज वाली ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बना

चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी सीलियन 7 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने केरल में सीलियन 7 की 51 यूनिट डिलीवर कीं। यह पहली बार रहा जब किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में डिलीवरी की गई। इस वजह से यह इवेंट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। जब BYD ने सीलियन 7 लॉन्च किया तो इसकी 1,000 से ज्यादा बुकिंग हुईं। BYD ने सीलियन 7 को दो वैरिएंट प्रीमियम और परफॉरमेंस में पेश किया है। सीलियन 7 के प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 48.9 लाख रुपए और परफॉरमेंस वैरिएंट की कीमत 54.90 लाख रुपए तय की है।

BYD के एडवांस्ड ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर निर्मित सीलियन 7 सभी वैरिएंट में 82.5 kWh की बैटरी से लैस है। परफॉरमेंस वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है, जिसमें प्रत्येक एक्सल के लिए एक मोटर का उपयोग किया जाता है, जो 523 bhp और 690 Nm का टॉर्क देता है, जिसकी दावा की गई रेंज 542Km है। इसके विपरीत, प्रीमियम वैरिएंट में भी 82.5 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है, लेकिन इसमें एक ही मोटर है जो पीछे के पहियों को चलाती है, जो 308 bhp और 380 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसकी रेंज 567Km है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BYD Sealion 7

BYD Sealion 7

₹ 48.9 - 54.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX1 LWB

BMW iX1 LWB

₹ 49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volvo EX40

Volvo EX40

₹ 56.1 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5

₹ 46.05 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge

₹ 62.95 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia EV6

Kia EV6

₹ 65.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:रियल रेंज ने चौंकाया! कंपनी की बताई रेंज से ज्यादा दौड़ गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

सुरक्षा के मामले में इस SUV में 11 एयरबैग हैं, जो इसे भारत में 10 से ज्यादा एयरबैग वाली इकलौती कार बनाता है। इस SUV में ADAS फंक्शनलिटी भी है जिसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। एक्स्ट्रा फीचर्स में क्रिस्टल गियर सिलेक्टर और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। यह सिस्टम आंखों की हरकतों और चेहरे के हाव-भावों पर नजर रखने के लिए एक इन्फ्रारेड कैमरा लगाता है, जो उनींदापन या ध्यान भटकने के संकेतों की पहचान करता है। अगर यह ड्राइवर के ध्यान में कोई चूक पाता है, तो यह तुरंत सुरक्षा बढ़ाने के लिए चेतावनी जारी करता है।

आगे की सीटें नप्पा लेदर से ढकी हुई हैं और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट की सुविधा देती हैं, जिसमें ड्राइवर की सीट में 8-वे पावर एडजस्टमेंट और फोर-वे लम्बर सपोर्ट है, जबकि पैसेंजर सीट में 6-वे पावर एडजस्टमेंट है। दोनों सीटें वेंटिलेशन फ़ंक्शन से लैस हैं। इसके अलावा, केबिन में पैनोरमिक ग्लास रूफ, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने किया कन्फ्यूज! इस वजह से कार के लिए साल के आखिर तक करना होगा इंतजार?

सीलियन 7 में कई तरह की खूबियां हैं। खास बात यह है कि ई-एसयूवी के दोनों वैरिएंट में एक जैसे फीचर हैं। इंटीरियर में ऑल-ब्लैक डिजाइन थीम है। आगे की तरफ, इसमें फ्लैट-बॉटम, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जो 15.6-इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। सबसे खास बात यह है कि सभी जरूरी फंक्शन इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए ही मैनेज किए जाते हैं। BYD सीलियन 7 का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किआ EV6, मर्सिडीज-बेंज EQB, BMW iX1, वोल्वो EX40 रिचार्ज से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।