Bihar Police Arrest Two Suspects in Double Murder Case Related to Dairy Dispute सेमरा हत्याकांड : दो नामजद आरोपित केशोपुर से गिरफ्तार, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Police Arrest Two Suspects in Double Murder Case Related to Dairy Dispute

सेमरा हत्याकांड : दो नामजद आरोपित केशोपुर से गिरफ्तार

बड़हरा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित 16 मार्च को एक लीटर दूध के विवाद में हुई हिंसा में शामिल थे, जिसमें दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार आरोपितों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 29 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
सेमरा हत्याकांड : दो नामजद आरोपित केशोपुर से गिरफ्तार

बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर की बड़हरा पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर केशोपुर बाजार पर छापेमारी कर हत्या के मामले में फरार नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें बड़हरा थाना क्षेत्र के बिंदगावा गांव निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र अमित कुमार सिंह और मनीष कुमार सिंह शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों पर सेमरा गांव निवासी मृतक धर्मेन्द्र राय के बड़े भाई रवींद्र राय ने छोटे भाई की हत्या करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोपित उसी समय से फरार चल रहे थे । बता दें कि विगत 16 मार्च को महज एक लीटर दूध के लिए उपजे विवाद में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए अलग-अलग गांव के दो पक्षों के बीच गाली-गलौज होने के साथ हिंसक झड़प और गोलीबारी हुई । इसमें गोली लगने से और ईंट-पत्थर से कूच कर एक पक्ष के धर्मेंद्र राय और दूसरे पक्ष के प्रेम सिंह उर्फ बड़े सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद कर रहे थे। इसमें एसआई गोविंदा कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।