Tribute to Bhama Shah Governor Arif Mohammad Khan and CM Nitish Kumar Pay Homage राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भामाशाह को दी श्रद्धांजलि , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTribute to Bhama Shah Governor Arif Mohammad Khan and CM Nitish Kumar Pay Homage

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भामाशाह को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानवीर भामाशाह की जयंती पर पुनाईचक पार्क में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने भी भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 April 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भामाशाह को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानवीर भामाशाह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती पर पुनाईचक पार्क स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद ने भी भामा शाह को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भामाशाह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।