राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भामाशाह को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानवीर भामाशाह की जयंती पर पुनाईचक पार्क में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने भी भाग लिया।...

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानवीर भामाशाह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मंगलवार को दानवीर भामाशाह की जयंती पर पुनाईचक पार्क स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद ने भी भामा शाह को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भामाशाह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।