मेगा ड्राइव: गया जंक्शन पर 525 बेटिक यात्री पकड़े गए
गया जंक्शन पर मंगलवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 525 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। रेलवे को 2 लाख 60 हजार 945 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अभियान का नेतृत्व आर आर सिन्हा ने किया और यह...

गया जंक्शन पर मंगलवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें गया जंक्शन पर 525 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पकड़े गए बेटिक यात्रियों से जुर्माने के रूप में दो लाख 60 हजार 945 रुपये रेलवे को राजस्व की प्राप्ति हुई। गया जंक्शन पर सीआईटी (प्रशासन) आर आर सिन्हा ने टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया। पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग मेगा ड्राईव के आलोक में डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग अभियान सुबह 06 बजे से चला। रात 10 बजे तक टिकट चेकिंग करने का निर्णय लिया गया है। शाम चार बजे तक 525 बेटिकट यात्री जकड़े जा चुके थे। जांच में स्क्वाड, स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक,पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी उपस्थित रहे। बिना टिकट व अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गयी। सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच कर बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।