मोटा डिस्काउंट, पसंदीदा फीचर्स और 30 मिनट में फुल चार्ज; क्या भारत में UK की तरह आएगी टेस्ला कार?
- लंबे इंतजार या यूं कहा जाए कि लंबे अरसे के बाद एलन मस्क की टेस्ला भारत में गृह प्रवेश को तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अप्रैल से जर्मन मेड मॉडल भारतीय बाजार में बेचना शुरू कर देगी। इस कार की कीमत करीब 21 लाख हो सकती है।

लंबे इंतजार या यूं कहा जाए कि लंबे अरसे के बाद एलन मस्क की टेस्ला भारत में गृह प्रवेश को तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अप्रैल से जर्मन मेड मॉडल भारतीय बाजार में बेचना शुरू कर देगी। इस कार की कीमत करीब 21 लाख हो सकती है। विदेशी बाजारों में जो टेस्ला कम से कम 35 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ अपनी इलेक्ट्रिक कार बेचती है, वो भारत में सबसे किफायती कार बेचेगी। फिलहाल इस कीमत को लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टेस्ला अब भारत में ही कार तैयार करेगी, जिसके चलते इसकी कीमत 21 लाख रुपए तक होगी।
देश के बाहर टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या है? इसे खरीदने की प्रोसेस क्या होती है? वहां बैंक के इंटरेस्ट रेट क्या हैं? RTO और इंश्योरेंस की पॉलिसी क्या है? कार की डिलीवरी कितने दिन में मिल जाती है? इसकी चार्जिंग का खर्च क्या है? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए livehindustan.com के लिए यूके (UK) के रेडिंग में रहने वाली भारतीय मूल की मधु चौरसिया से रिपोर्ट की है। उन्होंने टेस्ला इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। चलिए मधु से ही टेस्ला के एक्सपीरियंस को लेकर सभी छोटी-छोटी बातें जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BMW i4
₹ 72.5 - 77.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 11.13 - 20.51 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मधु ने 27 जून को अपने फेसबुक अकाउंट पर टेस्ला की अपनी ब्रांड न्यू टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के साथ कुछ फोटो शेयर किए। इस पोस्ट को उन्होंने Tesla family!! के नाम से शेयर किया। इसमें उनकी फैमिली कार की भारतीय रीति-रिवाजों के साथ पूजा करते दिख रहे। एक नारियल भी फोड़ा। इन फोटोज को देखकर कोई भी ये बता सकता है कि टेस्ला कार लेने की खुशी क्या होती है। इस कार को लेकर मधु ने बताया कि ये टेस्ला का मॉडल Y है। ये एक SUV है। USA में इसका 7 सीटर ऑप्शन है, लेकिन UK में सिर्फ 5 सीटर ही मिलती है।
बुकिंग, कीमत, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस का खर्च
मधु ने बताया कि UK में टेस्ला ने मॉडल Y की बहुत सारी यूनिट का प्रोड्शन करके रखा था। जिसके चलते स्टॉक खाली करने के लिए उसने मॉडल Y पर 5000 पाउंड (करीब 5 लाख रुपए) का डिस्काउंट ऑफर किया। ये ऑफर सिर्फ यूके में रहने वालों के लिए था। इसी ऑफर के चलते उन्होंने जून में इसकी बुकिंग कर दी। बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर की। बुकिंग के लिए 200 पाउंड (करीब 22000 रुपए) का पेमेंट करना होता है। पेमेंट होने के बाद कंपनी डिलीवरी की तारीख बता देती है। यूके में सालभर पर पहले 1 साल या उससे भी ज्यादा का वेटिंग पीरियड मिल रहा था।
कंपनी की वेबसाइट पर टेस्ला कार को कस्टमाइज भी करा सकते हैं। जिसका पेमेंट अलग से देना होता है। डिलीवरी कितनी जल्दी मिलेगी ये मॉडल और उसके कम्टमाइजेशन पर भी डिपेंड करता है। मधु को जो 5000 पाउंड का डिस्काउंट मिला वो उन्होंने कार को कस्टमाइज करने में खर्च कर दिया। जैसे उन्होंने कार के व्हील, इंटीरियर का कलर और एक्सटीरियर में कई कस्टमाइजेशन कराए। कुल मिलाकर उन्हें टेस्ला मॉडल Y खरीदने के लिए 45,000 पाउंड (करीब 45 लाख रुपए) खर्च करने पड़े। डिलीवरी से पहले कंपनी के कार कलेक्शन पॉइंट पर जाकर कस्टमाइजेशन को चेक करना होता है। सब कुछ ठीक रहने पर कार की डिलीवरी मिल जाती है।
कार के रजिस्ट्रेशन की फीस करीब 60 पाउंड (करीब 6300 रुपए) लगती है। वहीं, ड्राइवर की ड्राइविंग हिस्ट्री को देखकर कार के इंश्योरेंस की फीस तय की जाती है। इसे लिए ग्राहक को 1000 से 4000 पाउंड (1 लाख से 4 लाख रुपए) तक खर्च करने होते हैं। इसी तरह, अलग-अलग बैंक के इंटरेस्ट रेट भी अलग-अलग होते हैं। ये 4.9% से 10% तक हो सकते हैं।
ड्राइविंग, रेंज और चार्जिंग की प्रॉब्लम
मधु ने बताया कि टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार बहुत अच्छी है, इसमें कोई दोराय नहीं है। इसके बाद भी आपके पास एक दूसरी कार का ऑप्शन भी होना चाहिए, क्योंकि इमरजेंसी में ट्रैवल करने में सबसे ज्यादा मुश्किल आ रही हैं। वो पहले होंडा सिविक डीजल कार चला रही थीं। उससे माइलेज भी अच्छा मिलता था। अब उन्होंने इस कार को बेचकर फोर्ड फिएस्टा पेट्रोल कार ली है। इमरजेंसी में यही कार उनके काम आती है। यदि उन्हें टेस्ला मॉडल Y से लंबा ट्रैवल करना है तब चीजें प्री-प्लान करनी पड़ती हैं। यदि वे किसी ऐसे रूट पर जा रहे हैं जहां चार्जिंग स्टेशन नहीं है, या दूर है तब सोचना पड़ता है।
मधु के मुताबिक, टेस्ला मॉडल Y की अच्छी बात ये है कि इसे 100% तक चार्ज कर सकते हैं। जबकि दूसरे मॉडल जैसे मॉडल S सिर्फ 90% तक ही चार्ज हो जाता है। कंपनी 100 माइल्स (करीब 160 KM) तक कार की फ्री चार्जिंग देती है। कंपनी द्वारा सेटअप किए गए फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर इसे आधे घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। टेस्ला ने सभी प्राइम लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं। इनके पास में होटल मिल जाते हैं। यानी आप जब तक कुछ खाएंगे-पीएंगे, तब तक कार फुल चार्ज हो जाएगी। घर पर इसे चार्ज करने पर करीब 6 घंटे का वक्त लगता है।
रेडिंग (यूके) में रात 12 से सुबह 5 के बीच में बिजली इस्तेमाल करने की कॉस्ट आधी से भी कम हो जाती है। यानी जो खर्च 10 पाउंड (करीब 1000 रुपए) का होता है, वो इस दौरान घटकर 3-4 पाउंड (करीब 300 से 400 रुपए) हो जाता है। अभी मधु अपनी टेस्ला Y कार से घर से ऑफिस जाती हैं जिसकी दूरी 7 माइल्स (करीब 11 किलोमीटर) है। यदि उनके हसबैंड उन्हें छोड़ने जाते हैं तब आना जाना करीब 44KM तक हो जाता है। कार में जो सबसे बड़ी प्रॉबल्म आ रही है वो इसका ऑटो पायलट मोड है। इस मोड में कार की स्पीड 90 माइल्स प्रति घंटा (करीब 145 Km/h) तक हो जाती है। जिसके चलते बैटरी तेजी से डिस्चार्ज हो जाती है। हालांकि, ऑटो पायलट मोड में हर 2 से 3 मिनट में स्टीयरिंग पकड़ना पड़ती है, नहीं तो ये मोड डिएक्टिव हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।