मार्केट में एक के बाद एक होने जा रही 5 धांसू एडवेंचर मोटरसाइकिल की एंट्री, जानिए खासियत
भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। साल 2025 की शुरुआत में नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी कई धांसू मॉडलों की एंट्री हुई थी।

भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। साल 2025 की शुरुआत में नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिग्गज ऑटोमोबाइल ब्रांड ने अपने कई सारे स्कूटर और मोटरसाइकिल को लॉन्च किया। इसके अलावा, आने वाले महीनों में भी भारतीय मार्केट में ढेर सारे टू-व्हीलर मॉडल की एंट्री होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में लॉन्च होने वाली भारत की 5 मोस्ट-अवेटेड एडवेंचर मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से।
टीवीएस RTX 300
टीवीएस ने 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में RTX 300 कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। अब पता चला है कि कंपनी इसे सितंबर 2025 के आसपास लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि इस ADV बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमें ऑल-LED लाइटिंग, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, लंबी विंडस्क्रीन और स्प्लिट-सीट सेटअप जैसे डिटेल्स सामने आए हैं। जबकि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में बिल्कुल नया 299cc लिक्विड-कूल्ड RT-XD4 इंजन दिया जाएगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Yamaha MT-15 V2
₹ 1.7 - 1.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.82 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Splendor Plus XTEC
₹ 95,677 - 99,476

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

KTM 390 Duke
₹ 2.97 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Ronin
₹ 1.35 - 1.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Xtreme 125R
₹ 96,425 - 1.02 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बीएमडब्ल्यू F 450 GS
बीएमडब्ल्यू F 450 GS कॉन्सेप्ट को EICMA 2024 के बाद जनवरी 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था। अब हाल ही में होसुर में TVS फैक्ट्री के पास एक प्रोडक्शन-रेडी यूनिट को कैमरे में कैद किया गया। इसे भारत में 2025 की आखिरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है। बीएमडब्ल्यू की इस बाइक में सिंगल-यूनिट हेडलैंप, चोंच जैसा फ्रंट फेंडर, एलॉय व्हील और नकल गार्ड शामिल होंगे।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750
रॉयल एनफील्ड 2025 के अंत तक भारत में नए 750cc इंजन के साथ हिमालयन 450 का बड़ा वर्जन लॉन्च करेगी। इस ADV बाइक को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बाइक को नवंबर में EICMA 2025 में पेश किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 में वायर-स्पोक व्हील्स, लिंकेज के साथ मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन, फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और स्प्लिट-सीट सेटअप होगा। इसमें 50+bhp की पावर और 60+Nm का टॉर्क वाला नया 750cc इंजन होगा।
केटीएम 390 SMC R
भारतीय ग्राहकों के बीच केटीएम 390 SMC R की एंट्री होने वाली है। यह सब 500cc सेगमेंट में कंपनी की पहली सुपरमोटो बाइक होगी। इस बाइक में वायर-स्पोक व्हील, ट्यूबलेस टायर और लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन दिए गए हैं। जबकि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 399cc लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
सीएफमोटो 450MT
आने वाले कुछ महीनों में CFMoto 450MT के आने से भारत में मोटरसाइकिलों का मिडिलवेट एडवेंचर सेगमेंट और भी तेज हो जाएगा। बता दें किCKD रूट के जरिए बेची जाने वाली इस बाइक में 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर व्हील होंगे। हालांकि, बाइक के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।