TVS Sales Breakup March 2024 Jupiter XL Raider Apache Ntorq iQube Ronin check details here TVS के इस स्कूटर पर टूट पड़ी जनता, अपाचे, रेडर और मोपेड भी इसके आगे फेल; कंपनी की बिक्री में नंबर-1, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Sales Breakup March 2024 Jupiter XL Raider Apache Ntorq iQube Ronin check details here

TVS के इस स्कूटर पर टूट पड़ी जनता, अपाचे, रेडर और मोपेड भी इसके आगे फेल; कंपनी की बिक्री में नंबर-1

TVS ज्यूपिटर की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गई है। ये अपाचे, रेडर और मोपेड जैसे मॉडल को भी बिक्री में पीछे छोड़ चुकी है। मार्च 2024 की बिक्री में ये नंबर-1 टू-व्हीलर रही।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानFri, 26 April 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on
TVS के इस स्कूटर पर टूट पड़ी जनता, अपाचे, रेडर और मोपेड भी इसके आगे फेल; कंपनी की बिक्री में नंबर-1

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने मार्च 2024 में घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की घरेलू बिक्री 8% और निर्यात 26.71% बढ़ गया है। हीरो और होंडा के बाद भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर रही। कंपनी ने मार्च 2024 में कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 10% बढ़कर 3,42,378 यूनिट हो गई, जो मार्च 2023 में बेची गई 3,05,371 यूनिट की तुलना में 40,007 यूनिट की वृद्धि है। 65,744 यूनिट से टीवीएस बजाज ऑटो से आगे निकल गई।

ये भी पढ़ें:18-स्पीकर, 3.8 सेकेंड में 100kmph की स्पीड; मार्केट में आई एक नई भौकाली कार

मार्च 2024 में टीवीएस की घरेलू बिक्री

घरेलू बिक्री की बात करें तो टीवीएस मोटर ने सालाना आधार पर 8.20% की वृद्धि दर्ज की है। मार्च 2023 में जो बिक्री 2,40,780 यूनिट थी, वह मार्च 2024 में बढ़कर 2,60,532 यूनिट हो गई। यह 19,752 यूनिट की वॉल्यूम ग्रोथ थी।

टॉप पर टीवीएस ज्यूपिटर

घरेलू बिक्री सूची में टीवीएस ज्यूपिटर 21.26% सालाना वृद्धि के साथ टॉप पर रहा। पिछले महीने बिक्री बढ़कर 71,390 यूनिट हो गई, जो मार्च 2023 में बेची गई 58,874 यूनिट से ज्यादा है। जुपिटर के पास वर्तमान में 27.40% हिस्सेदारी है।

नंबर-2 एक्सएल मोपेड

नंबर-2 स्थान पर पिछले महीने 40,867 यूनिट की बिक्री के साथ एक्सएल मोपेड थी, जो मार्च 2023 में बेची गई 36,814 यूनिट की तुलना में 11.01% अधिक है।

रेडर की बिक्री

मार्च 2023 में बेची गई 31,002 यूनिट से मार्च 2024 में रेडर की बिक्री भी 22.66% सालाना बढ़कर 38,026 यूनिट हो गई। हालांकि, इसके बाद अपाचे (34,237 यूनिट), एनटॉर्क (26,912 यूनिट), आईक्यूब (14,326 यूनिट) और स्पोर्ट (11,934 यूनिट) जैसे मॉडल के साथ लाइनअप को झटका लगा। प्रत्येक में साल-दर-साल गिरावट का सामना करना पड़ा।

मार्च 2024 में Radeon की बिक्री में 37.21% का सुधार हुआ। इसके साथ इसकी बिक्री 11,232 यूनिट पर पहुंच गई। नई रोनिन ने पिछले महीने टीवीएस की बिक्री में 1,911 यूनिट्स जोड़ीं, जबकि अपाचे 310 की बिक्री मार्च 2023 में बेची गई 410 यूनिट से 8.78% बढ़कर 446 यूनिट हो गई। स्टार सिटी की बिक्री 99.38% घटकर केवल 12 यूनिटरह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने इसकी 1,931 यूनिट बेची गई थीं।

कंपनी का पोर्टफोलियो

मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी अपाचे, रेडर 125, स्पोर्ट, रेडॉन, रोनिन जैसे मॉडल बेचती है, जबकि मोपेड सेगमेंट में एक्सएल और स्कूटर सेगमेंट में ज्यूपिटर, एनटॉर्क और आईक्यूब है, जिनमें से आईक्यूब इसकी एकमात्र इलेक्ट्रिक पेशकश है।

ये भी पढ़ें:5 साल में 50000km दौड़ाइए ये ईवी, दिक्कत हो तो फ्री में ठीक कराइए; बढ़ गई वारंटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।