Over 10 000 Vehicle Owners in Bhagalpur Fail to Link Aadhaar and Mobile to RC दस हजार आरसी में मोबाइल नंबर नहीं है लिंक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOver 10 000 Vehicle Owners in Bhagalpur Fail to Link Aadhaar and Mobile to RC

दस हजार आरसी में मोबाइल नंबर नहीं है लिंक

आरसी में मोबाइल अपडेट के लिए अभियान तेज प्रत्येक दिन डीटीओ कर रहे हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
दस हजार आरसी में मोबाइल नंबर नहीं है लिंक

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर जिले में 10 हजार से अधिक ऑनर बुक में आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। आरसी ब्लॉक रहने के बाद भी किसी भी तरह की फाइन या कोई अन्य कोई सूचना वाहन मालिक को नहीं मिल पाती है। इस मामले को लेकर जिला परिवहन कार्यालय अभियान चला रहा है। आम लोगों से अपील की जा रही है कि आरसी में अपना मोबाइल नंबर लिंक जरूर करवा लें। आरसी में मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहने के कारण कई तरह के तकनीकी पेंच भी फंसता है। लंबे समय के बाद वाहन मालिक जब कार्यालय आता है तो काफी देर हो चुकी होती है। आरसी से मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। घर बैठे भी अपने मोबाइल से इसे लिंक कर सकते है। हजारों की संख्या में ऐसे वाहन मालिक है गाड़ी को कई लोगों को ट्रांसफर करने के बाद भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है।

घर बैठे कर सकते हैं आरसी में मोबाइल नंबर लिंक

ऑनर बुक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करना होगा। आप अपने वाहन का पंजीकरण नंबर और आधार नंबर देकर अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन सेवाओं का चयन करें। वाहन से संबंधित सेवा चुनें। आरटीओ का चयन करें। अपने राज्य का आरटीओ चुनें। पंजीकरण नंबर दर्ज करें। अपने वाहन का पंजीकरण नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर अपडेट करें। अपना नया मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें। ओटीपी प्राप्त करें। अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। ओटीपी दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

कोट

दस हजार से अधिक आरसी में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। आम लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि आरसी में मोबाइल नंबर लिंक कर लें। इसे घर बैठे अपने मोबाइल से किया जा सकता है।

जनार्दन कुमार, डीटीओ, भागलपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।