MP : सतना में बदमाश ने थाने में घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली, हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के सतना में बेखौफ बदमाश ने थाने के अंदर घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल को घायल अवस्था में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मध्य प्रदेश के सतना में एक बेखौफ नकाबपोश बदमाश ने जैतवारा थाना के अंदर घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल को घायल अवस्था में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना सोमवार देर रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो कहीं भी और कहीं भी संगीन वारदात अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। बेपटरी हुई कानून-व्यवस्था के चलते बीते महीने मऊगंज में पुलिस पार्टी पर हमला हुआ था। अब ताजा मामला सतना के जैतवारा थाना से सामने आया है, जहां एक नकाबपोश बदमाश ने थाने में बैरक के अंदर घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक, जैतवारा थाना के मुंशी प्रिंस गर्ग ड्यूटी के बाद खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक नकाबपोश बैरक में घुस गया, इससे पहले कि मुंशी कुछ समझ पाते बदमाश ने कट्टे से गोली चला दी। गोली पुलिसकर्मी के कंधे में लगी है, गोली मारने के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गया।
घायल हेड कॉन्स्टेबल को आनन फानन में उनके साथियों द्वारा इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मेहुती गांव निवासी अच्छू उर्फ आदर्श शर्मा पर वारदात अंजाम देने का आरोप है। उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। माना जा रहा है की जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हालांकि, पुलिस के साथ लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। ऐसे में जब खाकी वर्दी ही सुरक्षित नहीं है और उन्हें थाने के अंदर घुसकर पुलिस वाले को ही गोली मार दी जाती है तो फिर आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा। वो अपने को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे क्योंकि जब उनकी सुरक्षा करने वाला ही खुद सुरक्षित नहीं है।
रिपोर्ट : सादाब सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।