BMW i5 launched at Rs 1.2 crore in India check details here 18-स्पीकर, इन-कार गेमिंग जैसे फीचर, 3.8 सेकेंड में 100kmph की स्पीड; मार्केट में आई एक नई भौकाली कार, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़BMW i5 launched at Rs 1.2 crore in India check details here

18-स्पीकर, इन-कार गेमिंग जैसे फीचर, 3.8 सेकेंड में 100kmph की स्पीड; मार्केट में आई एक नई भौकाली कार

BMW ने भारतीय बाजार में न्यू i5 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसमें 18-स्पीकर, इन-कार गेमिंग जैसे फीचर मिलेंगे। ये कार 3.8 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ लेगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानFri, 26 April 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
18-स्पीकर, इन-कार गेमिंग जैसे फीचर, 3.8 सेकेंड में 100kmph की स्पीड; मार्केट में आई एक नई भौकाली कार

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने रेंज-टॉपिंग M60 xDrive वैरिएंट में भारत में बिल्कुल न्यू मॉडल i5 लॉन्च की है। इलेक्ट्रिक 5 सीरीज की कीमत 1,19,50,000 (एक्स-शोरूम) है, क्योंकि यह भारत में सीबीयू प्लेटफॉर्म से आती है। रेगुलर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ न्यू जेनरेशन की 5 सीरीज जल्द ही आएगी। नई i5 M60 xDrive 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है। इंटीरियर ट्रिम कार्बन फाइबर में है।

कई गजब फीचर्स से लोड

BMW के इस मॉडल में एलईडी हेडलैंप, हाई-ग्लॉस ब्लैक, एम लाइट अलॉय व्हील भी हैं। नई बीएमडब्ल्यू कॉकपिट लेआउट में मानक के रूप में नए iOS 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक घुमावदार डिस्प्ले है। अंदर फुल साइज की कांच की रूफ के साथ कार्बन-फाइबर ट्रिम्स, 18-स्पीकर और विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटेड सीट्स और न्यू इन-कार गेमिंग के साथ एयरकंसोल भी है। हार्डवेयर में एक हेड-अप डिस्प्ले, MID, ADAS, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल शॉक ऑब्जर्बर सस्पेंशन और 6 एयरबैग भी मिलते हैं।

230 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड

इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें ट्विन मोटर सेटअप के साथ 81.2kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो ये 600bhp की पावर और 795Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी दावा की गई स्पीड 0-100 किमी. प्रति घंटा है। ये 230 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड के साथ दौड़ सकती है। इसकी दावा की गई रेंज 516 किमी. की है।

किससे है मुकाबला?

भारत में अभी तक i5 का कोई सीधा रायवल नहीं है, लेकिन मर्सिडीज-बेंज EQE सेडान के आने से इसको टक्कर मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:पैसा रखिए तैयार, मार्केट में जल्द एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई क्रेटा EV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।