hyundai creta electric suv preparing to launch in india soon खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो रहिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई क्रेटा EV; 500 km का मिलेगा रेंज!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta electric suv preparing to launch in india soon

खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो रहिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई क्रेटा EV; 500 km का मिलेगा रेंज!

देश में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग EV साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में एंट्री कर सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानThu, 25 April 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on
खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो रहिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई क्रेटा EV; 500 km का मिलेगा रेंज!

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पर मौजूदा समय में टाटा मोटर्स का पूरी तरह दबदबा बरकरार है। टाटा मोटर्स अकेले 70 पर्सेंट से अधिक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है। इसी क्रम में देश की दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा EV है जो साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में एंट्री कर सकती है। लॉन्च से पहले हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारत में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके फीचर्स का पता चलता है। आइए जानते हैं लेटेस्ट स्पाई शॉट्स के जरिए अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:अपना बजट रखिए तैयार! 3 जुलाई को शोकेस होगी लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा

कुछ ऐसा दिखेगा कार का इंटीरियर

टेस्टिंग के दौरान हुंडई क्रेटा EV के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स के अनुसार, एसयूवी के इंटीरियर में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखा जा सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में हवादार फ्रंट सीटें, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, कनेक्टिव टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ मिलने जा रहा है। हुंडई क्रेटा EV का मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व और मारुति सुजुकी eVX जैसी एसयूवी से होना है।

ये भी पढ़ें:झटका! 1 जून से महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की कारें, मौका रहते सस्ते में खरीद लीजिए

सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर चलेगी कार

दूसरी ओर हुंडई क्रेटा EV का स्पाई शॉट्स एक बंद-बंद फ्रंट ग्रिल सेक्शन, नए डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, एक नया अलॉय व्हील डिजाइन, एक फ्रंट चार्जिंग पोर्ट और आईसी-इंजन वाले क्रेटा के समान हेडलैंप और टेल लैंप का संकेत देती हैं। अगर पावरट्रेन की बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV सिंगल चार्ज पर 450 से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। अपकमिंग एसयूवी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

(प्रतीकात्मक फोटो- Hyundai Creta EV)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।